Private schools arbitrariness: नई टिहरी में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है। नई टिहरी के एक नामी निजी स्कूल द्वारा पुनः प्रवेश शुल्क लिए जाने सहित कथित मनमानी को लेकर अभिभावकों की शिकायत पर प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाई है।
नई टिहरी के ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल द्वारा नए सत्र में अपने सभी पुराने छात्र छात्राओं से अगली कक्षा में पुनः प्रवेश शुल्क लिए जाने सहित कई अनियमितताओं को लेकर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है। अभिभावकों द्वारा विद्यालय की मनमानी की शिकायत मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से की गई है, जिस पर अपर निदेशक द्वारा टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से विद्यालय की अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अभिभावकों द्वारा गत सप्ताह जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव से भी निजी विद्यालयों की मनमानी पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह को सौंपने पर आज उप जिलाधिकारी ने अभिभावकों के शिष्टमंडल के साथ नगर के सभी निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों को सुना। इस दौरान अभिभावकों ने कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रत्येक क्लास में री-एडमिशन फीस लिए जाने के साथ ही अनेक अव्यावहारिक चार्जेज पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की। उप जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुनः प्रवेश शुल्क सहित अन्य अनियमितताओं को तत्काल दूर करने के साथ ही विद्यालय में तत्काल पीटीए के गठन के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई बार कॉन्वेंट स्कूल की कथित मनमानी को लेकर अभिभावक नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन विद्यालय प्रबंधन इसे अल्पसंख्यको के शैक्षणिक संस्थान होने का हवाला देते हुए बार-बार मनमानी को रोकने में टालमटोल करता रहा है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में इस विद्यालय से अभिभावकों ने अपने बच्चों को अन्य विद्यालयों में अंतरित भी किया है। जिलाधिकारी ने कहा है की कॉन्वेंट स्कूल सहित जनपद के अन्य निजी विद्यालयों की मनमानी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी विद्यालयों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जा रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने ऐसे सभी विद्यालयों के विरुद्ध अभिभावकों को आगे आने की अपील की है जो विभागीय मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।
RBSK टीम ने उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार के स्कूली छात्रों को तम्बाकूमुक्त कार्यक्रम के लिए किया जागरूक, कार्यक्रम में सक्रिय योगदान के लिए छात्र प्रवीण राणा को स्कूल बैग भेंट कर किया सम्मानित-
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।