Gyanankuran: एससीईआरटी उत्तराखंड ने राज्य के विद्यालयों से मांगी ज्ञानांकुरण कार्यक्रम की प्रगति आख्या, मई माह के ज्ञानांकुरण कोर्सेज से विद्यार्थियों को यहां जोड़ें
उल्लेखनीय है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 से 10 वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दीक्षा पोर्टल पर गणित और विज्ञान विषयों के कोर्सेज के कंटेंट तैयार किए गए हैं। अप्रैल माह से दीक्षा पोर्टल पर संचालित होने वाले यह कोर्सेज फरवरी 2023 तक पूरे होंगे। इन कक्षाओं के छात्र छात्राओं को अप्रैल में दीक्षा पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जा चुका है। कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिए अप्रैल में एससीईआरटी द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित करते हुए सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही प्रत्येक विकास खंड से आईटी की अच्छी जानकारी रखने वाले दो-दो शिक्षकों को कॉर्डिनेटर के रूप में ज्ञानांकुरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जा चुकी है एससीईआरटी ने राज्य के सभी जूनियर हाई स्कूल, हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों से कार्यक्रम की प्रगति की आख्या मांगी है। संस्थाध्यक्षों को अपने विद्यालयों की प्रगति आख्या ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को उपलब्ध करवानी होगी तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से सूचना संकलित करते हुए डाइट के माध्यम से एससीईआरटी को भेजी जाएगी। प्रगति आख्या की सूचना संकलित करने के लिए एससीईआरटी द्वारा फॉर्मेट भी तैयार किया गया है।
Karishma
ReplyDelete