Mann Ki Baat: स्कूली छात्र और शिक्षक भी सुनेंगे पीएम मोदी के मन की बात, माध्यमिक स्कूलों लिए जारी हुए यह नौ निर्देश

उत्तराखंड के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण को विद्यार्थियों को दिखाने व सुनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद के गठन के भी निर्देश दिए गए हैं।

     उत्तराखंड के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने लिखने के साथ-साथ अब बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के प्रसारण को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाचार्यों को निर्देश भी जारी किए हैं, इन निर्देशों में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को छात्रों और शिक्षकों को दिखाने और सुनाने पर विशेष जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात महीने के आखिरी रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से 11:30 बजे तक होती है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री देशवासियों से फीडबैक लेते हैं।

*SCERT Uttarakhand Gyanankuran* 👉🏻 *ज्ञानांकुरण* कार्यक्रम के लिए सभी विद्यालय आज कर दें दीक्षा पोर्टल पर कक्षा 6 से 10 तक के सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन, कल से पाठ्यक्रम हो रहे है आरंभ। रजिस्ट्रेशन के लिए आज निर्धारित है अंतिम तिथि, पूरी प्रक्रिया समझने के लिए यहां करें क्लिक-

    विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने हाल में ही शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देशों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ले लिए नौ निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने विद्यालयों में बाल संसद के गठन के निर्देश भी दिए हैं। बाल संसद में छात्रों के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर नियमित रूप से चर्चाएं भी होंगी।  प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात महीने के आखिरी रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 11:30 बजे तक होती है।

 Mann Ki Baat Updates: मन की बात को आकाशवाणी पर भी सुना जा सकता है। दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर आप इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी अपडेट मिलेंगे।

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल, यहां पढ़ें-

विद्यालयों के लिए जारी किए गए है यह नौ निर्देश 

  • छात्र-छात्राओं के एडमिशन बढ़ाने के लिए सतत अभियान
  • हर स्कूल में अनिवार्य रूप से प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय व स्थानीय गीतों के साथ ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी जाएंगी
  • स्कूलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, फुलवारी, किचन गार्डन, थ्री-डी पेंटिंग
  • हर स्कूल में डायस बोर्ड पर स्कूल की उपलब्धियां दर्ज होगी, छात्रों को अखबार भी पढ़ने को मिलेंगे
  • क्विज, भाषण प्रतियोगिता,ग्रुप डिस्कसन की गतिविधियां समय-समय पर आयोजित होंगी
  • स्कूलों में विज्ञान क्लब, इको क्लब का गठन कर वैज्ञानिक तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
  • समय समय पर खेल-कूद, व्यायाम तथा योगाभ्यास की गतिविधियां करना भी हो अनिवार्य
  • छात्रों को लाइब्रेरी के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा, अच्छी किताबों का संग्रह बनाया जाएगा

UK Govt. Teachers Association: राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव की कवायद हुई शुरू निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने संघ से मांगी ऑडिट रिपोर्ट-

साभार- दैनिक हिंदुस्तान, 15 मई 2022 

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।