PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

उत्तराखंड के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने लिखने के साथ-साथ अब बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के प्रसारण को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाचार्यों को निर्देश भी जारी किए हैं, इन निर्देशों में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को छात्रों और शिक्षकों को दिखाने और सुनाने पर विशेष जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात महीने के आखिरी रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से 11:30 बजे तक होती है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री देशवासियों से फीडबैक लेते हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने हाल में ही शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देशों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ले लिए नौ निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने विद्यालयों में बाल संसद के गठन के निर्देश भी दिए हैं। बाल संसद में छात्रों के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर नियमित रूप से चर्चाएं भी होंगी। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात महीने के आखिरी रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 11:30 बजे तक होती है।
Mann Ki Baat Updates: मन की बात को आकाशवाणी पर भी सुना जा सकता है। दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर आप इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी अपडेट मिलेंगे।
विद्यालयों के लिए जारी किए गए है यह नौ निर्देश
![]() |
साभार- दैनिक हिंदुस्तान, 15 मई 2022 |
Man ke bat
ReplyDeletehi
ReplyDelete10tg
ReplyDelete