हमारी राष्ट्रीय प्रतिज्ञा – National Pledge In Hindi And English 2022

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा (National Pledge In Hindi) राष्ट्र के प्रति निष्ठा की एक शपथ है। इसे देशभर के विद्यालयों में प्राथना सभा मे बोला जाता है और प्रत्येक विद्यार्थी की पुस्तक के अंतिम या शुरुआती पृष्ठ पर इसे पढा जा सकता है। विशेष रूप से भारत के राष्ट्रीय दिवस यानी गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसका उच्चारण अवश्य किया जाता है। यह प्रतिज्ञा देश के नागरिकों में छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना और एकता बनाए रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाती है।


राष्ट्रीय प्रतिज्ञा किसने लिखी?

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा को असल रूप से 1962 में, लेखक प्यिदीमर्री वेंकट सुब्बाराव द्वारा, तेलुगू भाषा में रचा गया था और इसका पहला सार्वजनिक पठन 1963 में विशाखापट्टणम के एक विद्यालय में हुआ था, बाद में इसका अनुवाद कर के भारत की सभी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसार किया गया।

भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में

भारत मेरा देश है।समस्त भारतवासी मेरे भाई-बहन है ।

मैं अपने देश से प्रेम करता हुँ ।इसकी समृद्ध एवं विविध संस्कृति पर मुझे गर्व है।

मैं सदा इसका सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न करता रहूंगा।

मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं गुरुजनों का सम्मान करूंगा और प्रत्येक के साथ विनम्र व्यवहार रखूंगा ।

मैं अपने देश और देशवासियों के प्रति सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा करता हुं ।

इनके कल्याण एवं समृद्धि में ही मेरा सुख निहित है।

National Pledge In English

India Is My Country And All Indians Are My Brothers And Sisters.

I Love My Country And I Am Proud Of Its Rich And Varied Heritage.

I Shall Always Strive To Be Worthy Of It.

I Shall Give Respect To My Parents, Teachers And All The Elders And Treat Everyone With Courtesy.

To My Country And My People, I Pledge My Devotion.

In Their Well Being And Prosperity Alone, Lies My Happiness.

राष्ट्रीय प्रतिज्ञा संस्कृत भाषा में

भारतं अस्माकं मातृभूमि:।

वयं सर्वे भारतीया: भ्रातरः भगिन्यः च। अस्माकं मातृभूमि: प्राणेभ्योsपि प्रियतरा अस्ति।

अस्या: समृद्धौ विविध-संस्कृतौ च अस्माकं गर्वः अस्ति।

वयं अस्या: सुयोग्याः अधिकारिणः भवितुं सदा प्रयत्नं करिष्याम:।

वयं स्वमातापित्रो: शिक्षकाणां गुरुजनानां च आदरं करिष्याम:  सर्वैः च सह शिष्टतया व्यवहारं करिष्याम:।

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल, यहां पढ़ें-

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।