Uttarakhand NMMSS 2022 का परिणाम हुआ घोषित, इन विद्यार्थियों को अब मिलेगी हर माह ₹1000 की छात्रवृत्ति,
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप टेस्ट यानी एन एम एम एस एस प्रवेश परीक्षा के परिणाम औपबंधिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों मी या परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को अब चार साल तक प्रति माह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।
आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा ली जाती है। इनमें उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है, जिनके परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रुपये से कम है। इस वर्ष एससीईआरटी ने 14 मार्च को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली थी।परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी को एससीईआरटी नौंवी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक हर माह एक-एक हजार रुपये छात्रवृत्ति देगा। शर्त यह है कि विद्यार्थी सरकारी स्कूल में ही पढ़ता रहे। बता दें कि अगर किसी जिले में निर्धारित सीटें बच जाती है तो ऐसे में अन्य जिलों में पास हुए बच्चे को वह सीट दे दी जाती है। इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इस परीक्षा में अव्वल रहे हैं। टिहरी जिले से इस वर्ष 1256 छात्र छात्राओं ने एनएमएमएस परीक्षा की वरीयता सूची में स्थान बनाया है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।