World No-Tobacco Day: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में यहां करें प्रतिभाग, सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक शपथ प्रमाण-पत्र
इस दिन विश्वभर में तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसीक्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आमलोगों द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ली जानी है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विद्यालयी शिक्षा विभाग के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागी यहां अपनी सूचनाएं दर्ज कर शपथ लेते हुए शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। शपथ लेने और प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए यहां दर्ज करें अपना विवरण
तम्बाकू का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है यह जानलेवा हो सकता है,कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तम्बाकू के सेवन से होती है।सरकार को तम्बाकू उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।तम्बाकू संबंधित उत्पाद प्रतिबंधित होने चाहिए इसे बेचने औऱ उपयोग करने वालो पर कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए।जनजागरूकता से ही तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है।विश्व तम्बाकू निषेद्ध दिवस पर हम सभी कभी भी जीवन मे तम्बाकू का सेवन न करने की प्रतिज्ञा लेते हैं।।
ReplyDeleteबहुत खूब और प्रशंसनीय।
Deleteमुझे प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ
Deleteतम्बाकू खाने से कैंसर होता है इसलिए तम्बाकू नहीं खाना चाहिए
ReplyDeleteRight
Deleteमुझे प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ
Deleteमुझे प्रमाण पत्र
Deleteतम्बाकू का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है यह जानलेवा हो सकता है,कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तम्बाकू के सेवन से होती है।सरकार को तम्बाकू उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।तम्बाकू संबंधित उत्पाद प्रतिबंधित होने चाहिए इसे बेचने औऱ उपयोग करने वालो पर कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए।जनजागरूकता से ही तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है। विद्यालय तम्बाकू निषेध हेतु महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। तम्बाकू निषेध दिवस दिवस पर हम सभी कभी भी जीवन मे तम्बाकू का सेवन न करने की प्रतिज्ञा लेते हैं।।
DeleteShradha gaur
ReplyDeleteतंबाकू खाने से कर्क रोग होता है
ReplyDeleteतंबाकू का किसी भी रूप में सेवन करना मौत को दावत देने के समान है, कैंसर जैसे भयंकर रोग इसके सेवन से हो रहे है, जागरूकता व निरक्षरता के कारण कुछ लोग इसके आदि हो चुके है, लुभावने विज्ञापन लोगों को और आकर्षित कर रहे हैं. कुछ लोग इस धन्धे से जरूर मालामाल हो रहे है, परन्तु इसका यदि मूल्यांकन किया जाए,तो राष्ट्र को तंबाकू जनित रोगों के उपचार में प्रतिवर्ष करोड़ो की धनराशि का नुक्सान हो रहा है. हमें लोगों को जागरूक करना होगा.छात्र-छात्राओं विभिन्न सामजिक संगठनों , शिक्षित वर्ग को तंबाकू सेवन को रोकने के लिए बढचढकर आगे आना होगा.आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है.
ReplyDeleteतम्बाकू को ना, जिन्दगी को हां।
ReplyDeleteTihari
DeleteTihari
DeleteTobacco
ReplyDeleteTammbcoo nnukan deta he
DeleteTamcco day
ReplyDeleteHme tambahu nhi khana chahiye
ReplyDeleteनशे का सेवन करना जानलेवा है
ReplyDeleteHamen sabhi ko Dharampal n karne ki salah deni chahie
ReplyDeleteDon't smoke
ReplyDeleteMujhe praman patra prapt nahi hua email gamerboydt98@gmail.com
ReplyDeleteनशा नहीं करना चाहिए
ReplyDeleteतंबाकू उत्पाद और ईएनडीएस दोनों ही मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं और इन सभी से दूर रहना समझदारी है. तम्बाकू हमारे स्वास्थ्य पर कई तरह से प्रतिकूल प्रभाव डालता है. तंबाकू से सांस लेने से जुड़ी बीमारियां, हृदय रोग, स्ट्रोक, अल्सर और दिल की धड़कन तेज होने से मृत्यु का कारण बन सकती है.
ReplyDeleteतंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकर और जानलेवा होता है हमें इसके सेवन से स्वयं और दूसरों को बचाना और इसे छुड़वाने के लिए प्रेरित करना चाहिए
ReplyDeleteTabacoo is most dangerous for our health
ReplyDeleteMujhe certificate nhi Mila hai
ReplyDelete22427330
ReplyDelete