Career in Nursing: उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच जून से होंगे आरंभ, राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नौ और दस जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन के लिए यहां करें क्लिक
विवि के कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय के मुताविक एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा नौ जुलाई को और बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, एनपीसीसी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दो जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीट राज्य कोटा की हैं, जिनका विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है। राजकीय एवं निजी बीएससी नर्सिंग संस्थानों की 100 प्रतिशत सीट पर प्रवेश की कार्रवाई विवि स्तर से ही की जाएगी। आनलाइन आवेदन पत्र में आवेदकों को न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प देना होगा।
नर्सिंग कोर्स के लिए निर्धारित सीटें
- स्टेट कालेज आफ नर्सिंग, देहरादून-जीएनएम (50 सीट), एएनएम (50 सीट), बीएससी नर्सिंग (60 सीट), एमएससी नर्सिंग (18 सीट), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।
- राजकीय कालेज आफ नर्सिंग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिंग (50 सीट)।
- राजकीय कालेज ऑफ नर्सिंग टिहरी-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।
- राजकीय कालेज आफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।
- राजकीय कालेज आफ नर्सिंग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।
- राजकीय कालेज आफ नर्सिंग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।
- बीडी पांडे कालेज आफ नर्सिंग, नैनीताल-जीएनएम (30 सीट)।
- राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम (20 सीट)।
- राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम (20 सीट)।
- राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीट)।
- राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीट)।
- राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीट)।
- राजकीय स्कूल आफ नर्सिंग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीट)
Nice information 👍
ReplyDeleteOnly nursing hi ka option hai ya aur paramedical courses bhi hai
ReplyDeleteBhawana Sati
ReplyDeleteEski feesh kitne hogi
ReplyDeletecareer in nursing ki feesh kitne h
ReplyDelete