इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने निर्धारित समय पर इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर चयनित छात्रों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) एवं नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) द्वारा देशभर में स्कूली बच्चों में विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन करते हुए नवाचारी आईडिया आमंत्रित किए जाते हैं और पंजीकृत छात्रों के आइडिया चयनित होने पर उन्हें दस-दस हजार रुपये की अवार्ड राशि परियोजना कार्य और मॉडल आदि बनाने के लिए दी जाती है।
Apply Inspire Scholarship: 12वीं पास के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022-23 ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक शर्ते और पात्रता, इंस्पायर स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

इस वर्ष 1 जुलाई से इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर बाल वैज्ञानिकों के नामांकन का विकल्प खुल रहा है। एससीईआरटी यानी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित समस्त डाइट के प्राचार्य को निर्धारित समय के अंतर्गत सभी उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न करवाते हुए चयनित पांच-पांच छात्र छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर नामांकन करने की निर्देश दिए हैं। एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा इस वर्ष प्रत्येक विद्यालय में आइडिया बॉक्स लगाकर प्रत्येक छात्र से नवाचार आमंत्रित करते हुए विद्यालय में इंस्पायर्ड प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए पोर्टल पर नामांकन के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के चयन के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं। विद्यालय स्तर पर पूर्व तैयारी किए जाने से इस वर्ष नामांकन प्रक्रिया जहां समय अंतर्गत संपन्न होने की उम्मीद है वहीं गत वर्षो की तुलना में नामांकन में भी इजाफा होना तय माना जा रहा है।
Inspire Awards MANAK: विद्यालयों में Idea Box लगाकर सभी छात्रों से Inspire Award MANAK योजना के लिए मांगें नवाचारी विचार, टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिए जिले के माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को निर्देश-
Inspired award ki site per school authority per login nahi ho pa raha hai user id v password invalid aa raha hai
ReplyDelete