Inspire Award MANAK Scheme: के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान


Inspire Award MANAK Scheme

Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस संबंध में SCERT Uttarakhand (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड) ने निर्धारित समय पर इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर चयनित छात्रों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। इस महत्वकांक्षी योजना में छात्रों के चयन के लिए School authorities द्वारा छात्रों के online nomination के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि नामांकन के बाद छात्र-छात्राओं व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।

ऑनलाइन नामांकन के दौरान ध्यान रखने वाली मुख्य बातें

  • नामांकित किए जाने वाले बच्चों के नाम एवं जन्मतिथि आदि के विवरण में स्कूल अभिलेखों, बैंक खाते एवं आधार कार्ड पर एकरूपता हो। 
  • स्कूल अभिलेखों व बैंक खाते में नाम व जन्मतिथि में भिन्नता होने पर बैंक पासबुक के अनुसार विवरण ही भरा जाय।
  • मानांकन हेतु विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थी का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना आवश्यक है।
  • विद्यालय स्तर पर योजना हेतु ऑनलाइन नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थी द्वारा लिए गए आइडिया, प्रोजेक्ट व मॉडल पर संबंधित विद्यार्थी व मार्गदर्शक शिक्षक के हस्ताक्षर और प्रधानाचार्य के मोहर सहित प्रतिहस्ताक्षर  करवाने के बाद निर्धारित साइज मे पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार कर लिया जाए।
  • आइडिया, मॉडल व प्रोजेक्ट पोर्टल पर अपलोड करने से पूर्व मार्गदर्शक शिक्षक सम्बन्धित नवाचार की गुणवत्ता सुनिश्चित कर लें और अपलोड करने से पूर्व आवश्यकतानुसार सुधार करवा लें। District Authority द्वारा गुणवत्ता के अभाव में नवाचार लौटाए जाने पर पुनः अपेक्षित सुधार के साथ अपलोड कर लिया जाय।
  • अवार्ड हेतु चयनित छात्रों की पासपोर्ट साइज की फोटो उनके प्रमाण पत्र पर प्रिंट होती है। इसलिए नामांकन के दौरान फोटोग्राफ की गुणवत्ता और बैकग्राउंड का ध्यान रखा जाय। 
  • अपलोड किए जाने वाले नवाचार के पीडीएफ के साथ ही फोटोग्राफ, स्केच,  ऑडियो और वीडियो क्लिप अपलोड करने का विकल्प भी पोर्टल पर उपलव्ध है। बेहतर प्रभाव के लिए नवाचार से संबंधित वीडियो भी अवश्य अपलोड किया जाए।
  • गत वर्ष के जिन चयनित छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंची है उनके विद्यालय स्तर से बैंक खातों का विवरण पुनः अपडेट कर लिया जाए।
  • गत वर्ष के चयनित छात्र-छात्राओं के लिए अगस्त 2022 में DLEPC प्रस्तावित है। अतः चयनित बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक शिक्षक व स्कूल अथॉरिटी उनके मॉडल्स व प्रोजेक्ट आदि नवाचार जनपद स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता के लिए तैयार रखें।
  • Inspire Award MANAK कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और सुझाव के लिए कार्यक्रम समन्वयक जिला टिहरी गढ़वाल, श्री अलख नारायण दुबे से उनके मोबाइल नंबर +91 7060736098 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • संबंधित विद्यालय Inspire Award MANAK Portal पर Login संबंधी कठिनाइयों के समाधान के लिए यहां क्लिक करें। Click Here
  • इस कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सुझाव और परामर्श यहां पोस्ट करें। Click Here

Sushil Dobhal, Coordinator- Inspire Award MANAK,
Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand

Comments

  1. Login सम्बन्धित कठिनाइयों के समाधान के लिए यहां कमेंट करें।

    ReplyDelete
  2. Is this necessary to have individual account for inpiral award .or join account is also valid

    ReplyDelete
    Replies
    1. Individual nationalized bank account is necessary.

      Delete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा