New transfer policy for uttarakhand teachers: उत्तराखंड में हरियाणा की तर्ज पर बनेगी शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी, एक सप्ताह के भीतर तैयार होगा नई तबादला नीति का ड्राफ्ट
New transfer policy for Uttarakhand teachers |
एक सप्ताह में समिति तैयार करेगी नई पॉलिसी का ड्राफ्ट
उल्लेखनीय है कि गत माह विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को हरियाणा की स्थानांतरण नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए थे। निदेशालय स्तर पर तैयार की गई अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए हरियाणा राज्य की तर्ज पर नई नीति बनाई जाएगी जो कि पूर्ण रूप से पारदर्शी व सबके लिए समान होगी। विद्यालय शिक्षा विभाग ने हरियाणा के ट्रांसफर पॉलिसी की तर्ज पर राज्य में नई शिक्षा नीति बनाने की तैयारियां कर ली है। इसके लिए निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा नई नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति भी गठित कर दी गई है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने समिति को एक सप्ताह के भीतर हरियाणा राज्य की ट्रांसफर पॉलिसी के साथ ही उत्तराखंड में पूर्व में प्रभावी स्थानांतरण नीति और वर्तमान ट्रांसफर एक्ट को ध्यान में रखते हुए राज्य के शिक्षकों के लिए पारदर्शी एवं निष्पक्ष ट्रांसफर नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह अधिकारी होंगे समिति के अध्यक्ष और सदस्य
नई ट्रांसफर नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित की गई समिति में अपर निदेशक सीमेट दिनेश चंद्र गौड़ अध्यक्ष नामित किए गए हैं, जबकि उपनिदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट, अशोक गुसाईं, जगमोहन सोनी, शैलेंद्र अमोली, विशेषज्ञ समग्र शिक्षा पल्लवी नैन, प्रवक्ता डायट देहरादून राम सिंह चौहान, प्रवक्ता विनोद मल्ल सहित सीमेंट देहरादून के सभी प्रोफेशनल व जूनियर प्रोफेशनल को सदस्य नामित किया गया है।
A.T. L.T. ka mandal parivartan ko hatana chahiye ya poore seva kaal me ek baar avsar milna chahiye.ya lect. Ki bhaati mandal ko samapt karna chahiye..thanks Draft comittiee...
ReplyDeleteA.T.L.T. ka mandal parivartan ko aasaan hona chahiye, ya ise Lecturer ki bhaanti samaniya karna chahiye. Thanks to all....
ReplyDeleteL.T. ka Mandal parivartan ko kathin kiyon kar diya, act 2017 se pahle bhi to mandal parvartan hote the...ab kiyon nahin , mandal ko samapt kiya jana chahiye. Lect. Ki bhaanti ese L.T. bhi kiya jana chahiye...🙏🙏
ReplyDelete