Uttarakhand Secondary education: टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, ओम प्रकाश वर्मा ने समस्त विद्यालयों में प्रयोगशालाओं की मौजूदा स्थिति पर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
ओम प्रकाश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, टिहरी गढ़वाल |
एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें विस्तृत रिपोर्ट
जनपद टिहरी गढ़वाल में समस्त हाई स्कूल व इंटर कॉलेजों में संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्तायुक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, ओम प्रकाश वर्मा ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से प्रयोगशालाओं की मौजूदा स्थिति व सामग्री और उपकरणों की उपलब्धता पर 1 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विद्यालय द्वारा रिपोर्ट भेजने के लिए निर्धारित प्रारूप भी जारी किया गया है। 'हिमवंत' संवाददाता से हुई वार्ता में उन्होंने कहा है कि जनपद के विद्यालयों में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत विद्यालयों को अनुदान दिया जा रहा है। जबकि अनिक विद्यालयों में विद्यालय भवन एवं प्रयोगशालाओं का भी निर्माण किया गया है। हाईस्कूल स्तर पर एकीकृत प्रयोगशाला तथा इंटर कॉलेजों में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान विषयों में अलग-अलग प्रयोगशालाओ का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया गया है। इन प्रयोगशालाओं में सामग्री और उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुदान के साथ ही विज्ञान किट आदि भी उपलब्ध करवाई गई है। किंतु निरीक्षण के दौरान अक्सर देखा जाता है कि अनेक विद्यालयों में उपलब्ध सामग्री और प्रयोगशाला उपकरणों का छात्र हित में बेहतर उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा है कि समस्त विद्यालयों के संस्थाध्यक्ष विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला सामग्री व उपकरण के साथ ही समस्त संसाधनों का छात्र हित में बेहतर ढंग से उपयोग सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य व विषयाध्यापकों पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रयोगशालाओं में संपादित गतिविधियों की देनी होगी विस्तृत रिपोर्ट
उन्होंने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखंड के अंतर्गत समस्त हाईस्कूल व इंटर कॉलेज प्रधानाचार्यों को प्रयोगशालाओं की स्थिति, सामग्री व उपकरणों की उपलब्धता पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गत वर्ष और मौजूदा शैक्षिक सत्र में विज्ञान प्रयोगशालाओं में संचालित करवाई गई गतिविधियों के साथ ही विद्यालयों में संपन्न की गई विज्ञान से संबंधित गतिविधियों जैसे इंस्पायर अवार्ड योजना, बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान महोत्सव, और विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला व प्रदर्शनी आदि पर भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला सामग्री एवं उपकरणों का बेहतर उपयोग करने वाले शिक्षकों और नवाचारी शिक्षकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।