Innovative teaching: विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक चित्रों के माध्यम से दिया अनूठा संदेश, शिक्षक महेश प्रसाद जोशी के प्रयासों की खूब हो रही है सराहना
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के सुदूरवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज कफलोग के सहायक अध्यापक कला, महेश प्रसाद जोशी ने तमाम कला शिक्षकों के लिए शानदार नजीर पेश की है। शिक्षक ने अपने विषयगत ज्ञान को आकर्षक चित्रों के माध्यम से विद्यालय की दीवारों पर उकेरा है। इन नवाचारों से जहां विद्यालय की दीवारें आकर्षक बन गई है वहीं बच्चों का भी सृजनात्मक विकास हो रहा है। अभिभावकों और अन्य शिक्षकों सहित कई संगठनों से जुड़े लोगों ने शिक्षक के इन प्रयासों की सराहना की है।
टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कफलोग मैं तैनात कला शिक्षक महेश प्रसाद जोशी ने विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी के जरिए अपने शैक्षिक नवाचार (Innovative teaching)प्रस्तुत किये हैं। विद्यालय की दीवार पर बनी हर चित्रकला एक अलग संदेश दे रही है, जिससे विद्यालय के सामने से गुजर रहे लोग यह संदेश पढ़कर जागरूक हो सकें। इन चित्रकलाओं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और देवभूमि उत्तराखंड की विविध धरोहरों पर चित्रों के जरिये अनेक सार्थक संदेश दिए गए हैं। आज के दौर में यह सभी विषय काफी प्रासंगिक हैं जिनका महत्व हर व्यक्ति को समझने की आज आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों में भी इन चित्रों को लेकर काफी उत्साह है। विद्यालय में आते-जाते हर कोई चित्रों की सुंदरता को निहार रहा है। विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों के अभिभावक भी शिक्षक के इस कार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं।
विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के संपादक सुशील डोभाल से वार्तालाप में शिक्षक महेश प्रसाद जोशी ने कहा है कि विद्यालय की दीवारों पर सार्थक चित्रकारी से शैक्षणिक वातावरण शुद्ध रहेगा तथा दीवारो का रखरखाव करना भी आसान है। इससे बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करते ही सुखद व सकारात्मक वातावरण मिल रहा है और चित्रकला के प्रति उनमें रुचि पैदा हो रही है।
शिक्षक महेश प्रसाद जोशी के इन प्रयासों की डाइट नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत, देवेंद्र भंडारी, दीपक रतूड़ी, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश नौटियाल ब्लॉक मंत्री कुशाल सिंह बगियाल, संयुक्त मंत्री पंकज डंगवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व शिक्षक नेता दिनेश डंगवाल ब्लॉक क्रीडा समन्वयक दिनेश रावत, राजकीय इंटर कॉलेज कफलोग के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेर सिंह नेगी और पीटीए अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी के सराहना की है।
इस रिपोर्ट पर अपने सुझाव और विचार यहां कमेंट करें।
Teaching Excellence Award 2022 के लिए उत्तराखंड के इस शिक्षक को 20 अगस्त तक प्रतिदिन इस लिंक पर क्लिक करके 86वें नम्बर पर vote देकर बनाये सफल |
सुंदर प्रयास
ReplyDelete