पौड़ी में खाई में गिरी स्कूली वैन, 7 बच्चों समेत 9 लोग घायल, दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर,
.jpeg)
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है। इस वर्ष देशभर में कुल 46 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें से 44 शिक्षक सामान्य श्रेणी के अंतर्गत जबकि 2 शिक्षक दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत चयनित हुए हैं। उत्तराखंड से कौस्तुभ चंद्र जोशी का चयन सामान्य श्रेणी के अंतर्गत किया गया है। कौस्तुभ चंद्र जोशी एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज चकलवा जिला नैनीताल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। जबकि शिक्षक प्रदीप नेगी राजकीय इंटर कॉलेज बीएचईएल हरिद्वार में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य से दो शिक्षकों के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट तथा हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल सहित अनेक विभागीय अधिकारियों और राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, शिक्षकों के साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेब-पत्रिका 'हिमवंत' के संपादक सुशील डोभाल ने दोनों शिक्षकों को बधाइयां दी हैं। चयनित दोनों शिक्षक 5 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होंगे।
यहां देखें देशभर से चयनित 46 शिक्षकों की सूची
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।