UKSSSC: पेपर लीक मामले में अब इंटर कॉलेज का शिक्षक आया STF की गिरफ्त में, पुलिस ने की 17वीं गिरफ्तारी, अंतरराज्यीय नकल माफियाओं की संलिप्तता के भी मिल रहे हैं संकेत।
UKSSSC पेपर लीक मामला |
UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ एक और कामयावी लगी है। एसटीएफ ने आज 17वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आरोपी उत्तरकाशी जिले के एक इंटर कॉलेज का शिक्षक बताया जा रहा है। जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आये हैं कि उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से जुड़े हुए हैं। एसटीएफ जल्द अंतरराज्यीय नकल माफिया गठजोड़ का खुलासा भी कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ उत्तराखंड पेपर लीक मामले में नकल माफिया गैंग के एक अहम कड़ी तक पहुंच चुकी है। सरकारी नौकरियों के सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य कर्ताधर्ता को लंबी पूछताछ और अहम साक्ष्य के आधार पर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों के मुताविक नकल माफिया गैंग की महत्वपूर्ण कड़ी तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक और वर्तमान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड में टीचर के पद पर कार्यरत ने कई अहम राज खोले हैं। जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि एसटीएफ उत्तराखंड ने सैकड़ों नकलची अभ्यर्थी चयनित किए हैं, जो ज्यादातर एक ही क्षेत्र के निवासी हैं। नकल गैंग की पूरी नकेल एसटीएफ के हाथों आ चुकी है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी टीमें रवाना हुई हैं। गौरतलब है कि अब तक कई सरकारी अधिकारी कर्मचारी सहित 17 लोगों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। जिस हिसाब से गिरफ्तारियां हो रही हैं उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि नकल माफियाओं की चेन कितनी लम्बी हो सकती है। अगले कुछ दिनों में एसटीएफ ताबड़तोड़ कई गिरफ्तारियां कर सकती है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।