Uttarakhand board: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सभी विषयों में इसी सत्र से होगा 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन, अंको के प्रतिशत में अब नहीं रहेंगे पीछे उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थी, इसी सत्र से मिलेगा लाभ
विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड की सभी विषयों की परीक्षाओं में 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान शुरू किया गया है। राज्य के परीक्षार्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। अभी तक प्रयोगात्मक विषयों को छोड़कर अन्य विषयों की 100 अंको की बोर्ड परीक्षा होती थी, जबकि सीबीएससी सहित अन्य बोर्ड अपने विद्यार्थियों को सभी विषयों में 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन का लाभ देते थे। जिस कारण अंको के प्रतिशत के मामले में उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी पीछे रह जाते थे। जुलाई 2022 में उत्तराखंड शासन ने विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अपनी मुहर लगाई है।
बोर्ड सचिव ने सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि शासन की अधिसूचना द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक व आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के अलावा अन्य समस्त विषयों में भी सैद्धांतिक भाग के साथ-साथ आंतरिक मूल्यांकन, परियोजना कार्य व प्रयोगात्मक भाग का प्रकाशन कर दिया गया है। इंटरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक विषयों की प्रयोगात्मक भाग के निश्चित अंको का बाह्य व आंतरिक परीक्षक के मध्य 50-50% अंकों का विभाजन कर दिया गया है।
यह व्यवस्था कक्षा 9 से 12 तक की सभी कक्षाओं के परीक्षार्थियों जिसमें गृह एवं परिषदीय परीक्षाएं दोनों शामिल है के लिए तत्काल प्रभाव से ही इसी सत्र 2022 23 से लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के अनुरूप हाईस्कूल स्तर पर विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञों की संस्तुति के आधार पर संबंधित विषय के पाठ्यक्रम में इकाई बार अंकों का निर्धारण आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट व प्रयोगात्मक भाग हेतु मूल्यांकन बिंदु, मानकों व अंकों का निर्धारण तथा सतत मूल्यांकन संबंधी दिशा निर्देश भी निर्गत किए गए हैं। जानकारों और विषय विशेषज्ञों की माने तो बोर्ड का यह निर्णय परीक्षाफल में गुणात्मक सुधार के लिए मील का पत्थर सावित होगा।
This is not good for all
ReplyDeleteVery sad news😞😞😞
7505653709
ReplyDeleteFree ke number milege student ko
ReplyDeleteKundn chamoli
ReplyDeleteAnkitanki
ReplyDeleteAnkitanki
ReplyDeleteTHIS. IS BETTER. DESCISION BUT 20 MARKS NOT DEPEND ON THE STUDENTS NOTE BOOK ..IT CAN DEPEND ON THEIR PERFORMNANCE...
ReplyDelete