Uttarakhand School Education: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर का किया निरीक्षण, कार्यालय की साजसज्जा देखकर कला शिक्षकों के प्रयासों की जमकर की सराहना।

 

महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, गढ़वाल मंडल, साथ मे ओम प्रकाश वर्मा, बीईओ नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल।

  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर का निरीक्षण कर विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय की साजसज्जा करने वाले कला शिक्षकों की जमकर सराहना की है।

  नरेंद्रनगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट मैं विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालयों में संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक, शाला सिद्धि कार्यक्रम, यू डाइस, प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सहित अनेक विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए अनेक प्रकरणों का अवलोकन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने बीईओ कार्यालय की साजसज्जा की सराहना की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर विकासखण्ड के कला शिक्षकों द्वारा कार्यालय की दीवारों पर आकर्षक और सार्थक संदेश देने वाले चित्रों के माध्यम से अपनी भावनाएं बेहतर ढंग से व्यक्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने यह कार्य ग्रीष्मावकाश में किया है।

Sad news: 9वीं की छात्रा और 7वीं के छात्र ने मौत को लगाया गले, अलग-अलग स्थानों में फंदे में लटके मिले, चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र का है मामला, तनावपूर्ण जीवनशैली में बच्चों का धैर्य इसतरह दे रहा है जबाब और उठा रहे हैं ऐसे आत्मघाती कदम

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।