PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

![]() |
महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, गढ़वाल मंडल, साथ मे ओम प्रकाश वर्मा, बीईओ नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल। |
नरेंद्रनगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट मैं विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालयों में संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक, शाला सिद्धि कार्यक्रम, यू डाइस, प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सहित अनेक विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए अनेक प्रकरणों का अवलोकन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने बीईओ कार्यालय की साजसज्जा की सराहना की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर विकासखण्ड के कला शिक्षकों द्वारा कार्यालय की दीवारों पर आकर्षक और सार्थक संदेश देने वाले चित्रों के माध्यम से अपनी भावनाएं बेहतर ढंग से व्यक्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने यह कार्य ग्रीष्मावकाश में किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।