Posts

Showing posts from September, 2022

DA Arrears: दीपावली पर इन सरकारी कर्मचारियों का होगा डबल फायदा, महंगाई भत्ते के साथ मिल सकता है यह बड़ा लाभ

Image
  केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को इस दीवाली पर डबल फायदा होने की संभावना है। एक जुलाई से देय चार फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा के अलावा सरकारी कार्मिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान 18 माह का बकाया एरियर भी दिया जा सकता है। मौजूदा समय में 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। कर्मचारी पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी कर रहे हैं ऐसे में सरकार 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने और विगत 18 माह के एरियर का लाभ देकर कर्मचारियों को संतुष्ट करने के प्रयास में जुट गई है।     जी हां सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने वाली है कर्मचारियों को अभी तक 34% महंगाई भत्ता मिल रहा था अगर इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो डीए/डीआर की दर 38 फीसदी तक हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठन, सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मियों ने अब पुरानी पेंशन का मुद्दा भी उठा दिया है। इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार अपने कर्मियों और पेंशनरों को डीए/डीआर व कोरोनाकाल के समय का 18 माह

Ankita murder case: अंकिता के दोस्त को ऐसे गुमराह करता रहा पुलकित आर्य, यह ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग अब हो रही है वायरल

Image
Ankita murder case: अंकिता के दोस्त को ऐसे गुमराह करता रहा पुलकित आर्य, यह ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग अब हो रही है वायरल,  अंकिता के दोस्त और पुलकित आर्य की यह कॉल रिकॉर्डिग हो रही है वायरल। अंकिता के दोस्त के साथ चैटिंग को पढ़कर यह साफ नजर आ रहा है कि अंकिता के साथ रिसार्ट संचालक तथा मैनेजर का व्यवहार ठीक नहीं था। पुलकित अंकिता पर दबाव बना रहा था। यह बात अंकिता ने ही अपने दोस्त को बताई। मौत से एक दिन पहले अंकिता ने अपने साथ अश्लील हरकत किए जाने की बात भी अपने दोस्त को बताई थी।

Ankita murder case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, आज श्रीनगर में होगा अंकिता का अंतिम संस्कार

Image
Ankita murder case  Ankita Murder: अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में उबाल है। भाजपा नेता के बेटे के अय्यासी के अड्डे वाले वनंतरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनिवार को चीला बैराज से बरामद होने के बाद शनिवार को एम्स ऋषिकेश के 4 डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले साक्ष्य मिले हैं। रिपोर्ट के मुताविक अंकिता के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट में मृत्यु से पहले मारपीट की पुष्टि हुई है और डूबने को मृत्यु का कारण बताया गया है। Ankita murder case PM report   शुक्रवार को तीनों आरोपियो की गिरफ्तारी के साथ मामले में हत्याकांड का खुलासा हुआ था। और पुलिस शक्ति नहर में अंकिता का शव तलाश रही थी। शनिवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद हुआ। जिसके बाद ऐम्स ऋषिकेश में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। शव का अंतिम संस्कार आज श्रीनगर गढ़वाल में किया जाएगा। इस मामले को लेकर उत्तराखण्ड के आम लोगो मे जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।

Breaking news: नकल माफिया हाकम सिंह के रिसोर्ट का भी लग गया नम्बर, मोरी के सांकरी स्थित रिसोर्ट पर कल चलेगा धामी का बुलडोज़र

Image
     Breaking news: नकल माफिया हाकम सिंह के रिसोर्ट का भी लग गया नम्बर, मोरी के सांकरी स्थित रिसोर्ट पर कल चलेगा धामी का बुलडोज़र

कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी से लापता दूसरे छात्र के लौटने की टूट गयी आश, टिहरी झील से बरामद हुआ शव

Image
कॉन्वेंट स्कूल से लापता हुए दूसरे बच्चे का शव मिला टिहरी झील से    कॉन्वेंट स्कूल के लापता दूसरे छात्र रक्षित पंवार का शव छटे दिन लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद शनिबार सुबह बरामद कर लिया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले पांच दिनों सर्च अभियान चला रही थी।  एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने जानकारी दी है कि आज शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की डीप डायविंग टीम को झील से शव बरामद हुआ है। यह शव कोटी कॉलोनी स्थित उसी शमशान घाट के समीप मिला है जहां विगत दिवस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र आशीष कंडवाल का शव मिला था। इससे पूर्व कक्षा 9 के छात्र आशीष कंडवाल का शव भी इसी जगह से मिला था। पुलिस व एसडीआरएफ टीम में शैलेन्द्र चमोली, प्रदीप रावत, अनिल नेगी, कविंद्र चौहान व प्रदीप सिह शामिल रहे। छात्र के शव मिलने से एकबार टिहरी में माहौल गमगीन हो गया है। New Tehri, Two students Missing: निःशब्द कर गए कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी से लापता हुए दो बच्चे, एक का शव टिहरी झील में मिला, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ, नई टिहरी में व्याप्त हुई शोक की लहर, Ankita murder case: वनंतरा रिसोर्ट पर चला धामी का बुलडोजर, लापरवाह

Ankita murder case: वनंतरा रिसोर्ट पर चला धामी का बुलडोजर, लापरवाही का आरोपी पटवारी भी हुआ सस्पेंड।

Image
Ankita mudde case  अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पूर्व राज्य मंत्री व भाजपा नेता के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इस केस में लापरवाही बरतने वाले पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। उधर अंकिता मर्डर केस के आरोपियों के वनंतरा रिसोर्ट को ध्वस्त करने के लिए धामी सरकार का बुलडोजर देर रात ही पहुंच चुका है और इस वक्त इस रिसोर्ट को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने विवाद के बाद अंकिता को चीला शक्ति नहर में धकेलने की बात कबूल की है. वहीं, नहर में पानी बढ़ने से SDRF को लापता अंकिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इससे पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रिजॉर्ट से लड़की के लापता होने की बात कहकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस केस में क्षेत्रीय पटवारी द्वारा लापरवाही बरतने पर उसे भारी जनाक्रोश को देखते हुए देररात ही निलंबित किया गया है। गुस्साए लोग पटवारी की संपत्ति की भी जांच की मांग कर रहे हैं। Ankita murder case: गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाते समय अंकिता हत्या केस के आरोपियों को पुलिस की जीप रोक कर गा

Ankita murder case: गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाते समय अंकिता हत्या केस के आरोपियों को पुलिस की जीप रोक कर गांव वालों ने कर डाली धुनाई।

Image
 अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने उसकी हत्‍या का खुलासा कर दिया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट पहुंचाने के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस कस्‍टडी में आरोपितों की धुनाई कर डाली। साथ ही रिजार्ट पर भी गुस्‍सा उतरा गया है।      थाना लक्ष्मण झूला से पुलिस की टीम तीनों आरोपितों को पौड़ी न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी। इस बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा गुस्साए लोगों ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों के साथ जमकर मारपीट की। भीड़ ने रिजार्ट पर निकाला अपना गुस्सा खबर है कि मौके पर पहले से भारी भीड़ जमा थी। गुस्साए लोग ने रिजार्ट पर अपना गुस्सा निकाला। भारी पथराव करके रिसार्ट के शीशे तोड़ दिए। समीप से ही थोड़ी देर बाद जब पुलिस का वाहन आरोपितों को लेकर निकला तो वाहन पर भी पथराव किया गया।पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। भीड़ के आगे मुट्ठी भर पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर पा रही थी। इस दौरान तीनों आरोपियों को जमकर पीटा गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के कपड़े तक फाड़ डाले।

Career: शिक्षिका मां ने पिता की असमय मौत के बाद भी नहीं टूटने दिया हौसला तो सेना की नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनकर भानियावाला की आस्था ने बढाया मां मान

Image
  भानियावाला की आस्था नेगी ने सेना की नर्सिंग कोर में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट पद पर आसीन हुई हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके मूल गांव और भानियावाला में खुशी का माहौल है। आस्था के पिता रणवीर सिंह नेगी जनजा इंटर कालेज बुधोली में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे। विधानसभा चुनाव डयूटी के दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। आस्था की मां श्रीमती विनीता नेगी गवर्नमेंट हाई स्कूल बुरांसी में शिक्षिका हैं।      पिता की असमय मौत के बावजूद भी वीर बेटी आस्था ने हौसला रखा परिवार को संबल दिया और सफलता की सीढ़ी चढ़ गई। बुधवार को दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया। आस्था की इस उपलब्धि से उनके मूल गांव कांडई, दुगडडा ब्लॉक में भी खुशी का माहौल है। आस्था की एक छोटी बहन और छोटा भाई है। छोटी बहन फिजिक्स ऑनर्स की स्टूडेंट है जबकि भाई तैयारी कर रहा है। आस्था की मां शिक्षिका विनीता नेगी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहां है कि पिता की असमय मौत के बाद भी बच्चों ने हौसला नहीं खोया है और वह दोनों अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे

New Tehri, Two students Missing: निःशब्द कर गए कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी से लापता हुए दो बच्चे, एक का शव टिहरी झील में मिला, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ, नई टिहरी में व्याप्त हुई शोक की लहर,

Image
 नई टिहरी से बेहद दुःखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां घर से कॉन्वेंट स्कूल के लिए निकले नई टिहरी के लापता दो बच्चों में से एक का शव आज टिहरी झील से बरामद हुआ है। एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने टिहरी झील से कोटी कॉलोनी घाट के पास से आशीष कंडवाल का शव बरामद किया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।         पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोटी कालोनी स्थिति घाट के पास  बच्चों की स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और जूते बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल बैग से कान्वेंट स्कूल का गणित का प्रश्न पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें आशीष ने आई लव यू मॉम लिखा हुआ था।     पुलिस ने बताया कि नई टिहरी से 2 बच्चों के गुमशुदा होने की सूचना थी, जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी, जिसमें एक बच्चे का शव आज टिहरी बांध की झील में कोटी कॉलोनी घाट के पास मिल गया है। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने लापता हुए दो में से एक बच्चे के शव को टिहरी झील से बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी भी एक बच्चा लापता है जिसकी तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से कर रही है। यह भी पढ़ें- New Tehri, Two s

New Tehri, Two students Missing: आखिर कहां लापता हो गए कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी के यह दो बच्चे, घर से निकले थे स्कूल के लिए लेकिन न स्कूल पहुंचे और न ही लौट के आए अभी तक घर, तलाश में जुटी टिहरी पुलिस

Image
   जिला मुख्यालय नई टिहरी से दो स्कूली बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. दोनों बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन न तो स्कूल पहुंचे और न ही अभी तक घर वापस लौटे हैं. बच्चों के लापता होने के बाद जहाँ उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनकी सहपाठियों और शिक्षकों को भी चिंता सता रही है. दोनों बच्चों के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।     प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर को नई टिहरी के दो स्कूली बच्चे आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार कॉन्वेंट स्कूल के लिए घर से निकले थे लेकिन दोनों न तो स्कूल पहुंचे और नहीं छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौटे. जानकारी होने के बाद दोनों परिजन बच्चों की खोजबीन में जुट गए और देखते ही देखते जैसे जैसे समय बीता चला वैसे वैसे परिजनों की चिंताएं भी बढ़ गई। परिजनों ने स्कूल और रिश्तेदारों से संपर्क साधा, लेकिन हर तरफ से उन्हें निराशा मिली. इसके अलावा उन्होंने मोहल्ले और नगर के विभिन्न हिस्सों में उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों को अब अनहोनी की आशंका सता रही है. बच्चों की लापता होने के बाद जहां परि

31UK BN NCC Haridwar: जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार में आयोजित NCC कैडेट्स के प्रशिक्षण के फोटोग्राफ यहां देखें।

Image
 31UK BN NCC Haridwar: View photographs of NCC cadets training organized at Government Inter College Moldhar New Tehri here. 31UK BN NCC Haridwar: जनपद टिहरी गढ़वाल के इन इंटर कॉलेजों में आयोजित हो रहा है NCC कैडेट्स के लिए प्रशिक्षण, 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार के परेड इंस्ट्रक्टर और एएनओ दे रहे है NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण, "जनपद के कैडेट्स 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित होने वाले कैंप में करेंगे प्रतिभाग" एएनओ राजीव उनियाल

31UK BN NCC Haridwar: जनपद टिहरी गढ़वाल के इन इंटर कॉलेजों में आयोजित हो रहा है NCC कैडेट्स के लिए प्रशिक्षण, 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार के परेड इंस्ट्रक्टर और एएनओ दे रहे है NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण, "जनपद के कैडेट्स 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित होने वाले कैंप में करेंगे प्रतिभाग" एएनओ राजीव उनियाल

Image
   जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेजों में 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार के एएनओ और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार नई टिहरी के एएनओ राजीव उनियाल ने कहा है कि एनसीसी कैडेट्स का अक्टूबर माह में पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें हेडक्वार्टर द्वारा आवंटित संख्या के अनुरूप टिहरी जिले से एनसीसी कैडेट प्रतिभाग करेंगे। 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के  राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा, रानीचौरी, मोलधार नई टिहरी, मटियाली, डांगचोरा, पोखरी, रजाखेत, नागदेव पथल्ड, प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी और जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में एएनओ और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत नई टिहरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार में 14 से 18 सितंबर तक एएनओ राजीव उनियाल और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी से परिचय करवाते हुई मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट वेपन, ड्रिल वेटल क्राफ्ट आदि विभिन्न विषयों पर प

Breaking News: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 16 सितंबर को प्रदेश के इन 8 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, टिहरी में जिला प्रशासन ने अब 16 व 17 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखते हुए शिक्षक कर्मचारियों को विद्यालयों में बने रहने के जारी किए आदेश

Image
 मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रदेश के 8 जिलों में जहां आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालयों में 16 सितंबर की छुट्टी घोषित हुई है वहीं जनपद टिहरी गढ़वाल में 16 एवं17 सितंबर को भी भारी बारिश के अलर्ट के साथ जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय बंद रखने और प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने विद्यालयों में बने रहने  के निर्देश जारी किए हैं। 17 सितंबर को राज्य के सभी विद्यालयों में विश्वकर्मा दिवस के चलते पूर्व से भी अवकाश घोषित है।      मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ जनपदों में भारी से भारी बारिश के अलर्ट के बाद पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ सहित 8 जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों की जहां जिला प्रशासन ने 16 सितंबर को छुट्टी रखने के आदेश जारी किए हैं वही जनपद टिहरी गढ़वाल में मौसम विभाग द्वारा 16 व 17 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने 16 व 17 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के साथ ही प्रधानाचार्य प्रधानाध

16 सितंबर को प्रदेश के 7 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इन जिलों से जारी हुए आदेश, टिहरी में 17 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Image
    मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रदेश के पांच जिलों में छुट्टी घोषित हुई है। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोडा, नैनीताल, चंपावत, और पिथौरागढ़ ने कल 16 सितंबर को जनपद भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिले में कल भारी बारिश होने की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। जबकि जनपद टिहरी गढ़वाल में 17 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट के साथ जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम नैनीताल ने एसडीआरएफ पुलिस, क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिये है। साथ ही आम जन से अपील करते हुए उन्होंने कहा की नदी, नाले और गदेरे की तरफ अनावश्यक रूप से कोई भी ना जाए, प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर हैवही मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र अगले दो दिन 15 व 16 सितंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा समस्त कार्मिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर

Breaking news: उत्तराखंड के इस विद्यालय में हुआ दर्दनाक हादसा, शौचालय की छत गिरने से एक मासूम छात्र की हुई मौत, तीन छात्र हुए घायल, जर्जर विद्यालय भवन ऐसे बन रहे हैं बच्चों के लिए मुसीबत का सबब

Image
 उत्तराखंड में चंपावत जनपद के एक स्कूल में दर्दनाक हादसा होगया. यहां एक प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. तीन बच्चे घायल हो गए हैं। घटना का पता चलने पर हड़कंप मच गया. जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.   घटना पाटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय(accident in primary school of pati ) की है. जहां शौचालय की छत जर्जर हालत में होने की वजह से गिर गई. इस घटना में कक्षा तीसरी के आठ वर्षीय छात्र चंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनी, रिंकू, और छात्रा शगुन इस हादसे में घायल हो गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा घटना की जांच कराई जायेगी. इस हादसे के बाद मृत बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चम्बा ऋषिकेश के बीच आमसेरा के पास स्कूटी फिसलने से हो गयी बड़ी दुर्घटना, पिता और बेटे की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, चम्बा-हडम क्ष्रेत्र में पसरा मातम

Image
 ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर और चंबा के निकट आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक स्कूटी अचानक फिसल गई। इस दौरान चम्बा हडम निवासी पिता और बेटे की हादसे में मौत हो गई।        जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या- Uk17 H 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई। हादसे में रमेश दत्त कोठारी(55 वर्ष) निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व विकाश कोठारी (35 वर्ष) पुत्र रमेश दत्त कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मृतक रमेश दत्त कोठारी हरिद्वार में उद्यान विभाग में कर्मचारी थे जबकि उनका पुत्र विकास कोठारी रुड़की में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। सुबह अपने घर हडम से दोनों ऋषिकेश के लिए स्कूटी से निकले थे कि खाड़ी के निकट आमसेरा में हादसा हो गया। पिता पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है।

SDM Missing in Champawat: उत्तराखंड की बड़ी खबर- यहां अचानक लापता हो गए एसडीएम सदर, सरकारी मोबाइल को आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपने के लिए छोड़ गए नोट, फेसबुक पर की है यह आखरी पोस्ट-

Image
SDM Missing in Champawat   उत्तराखंड के चंपावत जिले के एसडीएम सदर अनिल चन्याल अचानक लापता हो गए हैं। सोमवार को चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। एसडीएम के अचानक लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उनकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।     चंपावत की एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। वे सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन नहीं पहुंचे। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। वह सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए हैं. जबकि, उनका निजी नंबर बंद आ रहा है. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में जुट गई है. सरकारी मोबाइल को आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपने के लिए छोड़ गए नोट  जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बीते दो दिनों से वह अवकाश पर थे. उनके रसोइए ने पुलिस को सूचित किया. रसोइए ने पुलिस को बताया कि अनिल च

Scholarship for Postage Stamp Preservation: इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रों से 30 सितंबर तक करवा लें आवेदन, डाक टिकट संरक्षण के लिए हर महीने मिलेगी 500₹ की छात्रवृत्ति

Image
  Scholarship for Postage Stamp Preservation   डाक विभाग ने इस वर्ष से मेधावी विद्यार्थियों को दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रत्येक माह छात्रवृत्ति देने की योजना  शुरू की है। किसी भी स्कूल के कक्षा छह से नौ के विद्यार्थी इस महत्वकांक्षी स्कॉलरशिप स्कीम में भाग ले सकते हैं। स्कूली बच्चों में डाक टिकट संग्रहण को बढ़ावा देने व मेधावी बच्चों को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से यह छात्रवृत्ति डाक विभाग द्वारा शुरू की गई है। किसी भी स्कूल के कक्षा छह से नौ के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं। आवेदन करने वालों छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।       प्रवेश परीक्षा में सबसे अधिक अंक पाने वाले बच्चों को एक साल तक प्रत्येक माह पांच सौ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएहि। छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को प्रत्येक साल आवेदन करना होगा और क्वालीफाई होने के बाद ही छात्रवृत्ति मिलेगी। डाक विभाग द्वारा सभी पोस्टमास्टर को अपने क्षेत्रों के स्कूलों से संपर्क कर बच्चों के आवेदन कराने का प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।       छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को

SCERT Uttarakhand: एससीईआरटी उत्तराखंड ने दिए सभी जनपदों के विद्यालयों में मातृभाषा उत्सव आयोजित करने के निर्देश। तुरंत गठित कर ले विद्यालयों में यह समिति, DIET के माध्यम से SCERT को भेजें विद्यालय स्तर पर तैयार नाट्य संवाद, लोककथा और लोकगीत की प्रस्तुति के वीडियो

Image
      राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने सभी जिलों के विद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप मातृभाषा उत्सव आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। राज्य के ऐसे सभी विद्यालयों में मातृभाषा उत्सव आयोजित किया जाना है जहां 3 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। इस कार्यक्रम में नाट्य संवाद, लोककथा तथा लोक गीत प्रस्तुति के विद्यालय स्तर पर वीडियो तैयार करते हुए ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का चयन कर वीडियो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से SCERT को भेजा जाना है।       NEP 2020 के अध्याय 4 में बहुभाषावाद और भाषा की शक्ति का उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि बच्चे  2 से 8 वर्ष की आयु के बीच बहुत जल्दी भाषा सीखते हैं और बहुभाषिकता से इस उम्र में विद्यार्थियों का बहुत अधिक संज्ञानात्मक विकास होता है। इसी उद्देश्य के साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को अपने-अपने जनपदों में प्रभावी ढंग से मातृभाषा उत्सव आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। एनसीईआरटी द्वारा इस कार्यक्रम

Uttarakhand cabinet meeting: माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति और राज्य के कुछ विद्यालयों के विलय सहित कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर लगी मोहर

Image
  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक का आयोजन हुआ। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फ़ैसले लेते हुए 18 प्रस्ताव पेश किए गए थे। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। कैबिनेट बैठक के मुख्य फ़ैसले आवास विभाग में जो बायलॉज भारत सरकार और उत्तराखंड के बिल्डिंग बायलॉज हैं उसमें से लाभार्थी कोई सा भी इस्तेमाल कर सकता है। जीएसटी के बिल के लिए वित्त विभाग ने एक नया प्रस्ताव ‘बिल’ लाया है जिसके तहत लॉटरी निकली जाएगी और इनाम वितरित किया जाएगा। वन टाइम सेटेलमेंट को अगले कैबिनेट में लाने के निर्देश। नगर पालिका की नियमावली में किया गया संशोधन। खाद विभाग ने अपनी नियमावली में किया संशोधन जिस पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर। माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती और प्रमोशन में आ रहे अड़चनों के चलते प्रधानाचार्य के पदों को 50 फ़ीसदी पदोन्नति और 50 फीसदी परीक्षा कराकर भर्ती करा जाए। तकनीकी शिक्षा विभाग, शोध विभाग एवं प्रशिक्षण विभाग संस्थान का नाम बदला।  जुडिसरी के कुछ नामों में किया गया बदलाव। प्रदेश में कुछ स्कूलों के विलय किए जाने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने ल

NSS-B Certificate result: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने NSS-B प्रमाण पत्र परीक्षा के परिणाम किये जारी, NSS के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक

Image
   उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने NSS-B प्रमाण पत्र परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। विद्यार्थियों  अभिभावकों, और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र परीक्षा 2022 के परिणाम हिमवंत ई पत्रिका पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। परीक्षार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। NSS-B Certificate परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक

Educational tour: राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के विद्यार्थियों ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल का भ्रमण कर जानी जैव विविधता की बारीकियां

Image
 नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के राजकीय इण्टर कॉलेज गुनियालेख के कक्षा 12 के जीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने जैव विविधता संरक्षण, (एक्स सीटू कंजर्वेशन) का अध्ययन करने हेतु पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल का भृमण किया। इस दौरान छात्रों ने जैव विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।   यह प्राणी उद्यान नैनीताल शहर के शेर का डांडा पहाड़ी पर 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। उद्यान 4.592 हेक्टेयर भूमि पर फैला है। 1 जून 1995 को इस  प्राणी उद्यान का उदघाटन हुआ था। छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक गोकुल सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जैव विविधता संरक्षण करने की दो विधियां हैं -1. स्वस्थाने संरक्षण (In situ Conservation) तथा बाह्य स्थाने संरक्षण विधि (Ex situ Conservation) . स्वस्थाने विधि जैसे राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण्य आदि में जन्तुओं को उनके मूल प्राकृतिक आवास में संरक्षित किया जाता है जबकि बाह्य स्थाने विधि जैसे वानस्पतिक उद्यान, प्राणी उद्यान आदि में जीवों  को उनके मूल आवास से हटाकर अन्यत्र संरक्षित किया जाता है। प्राणी उद्यान में विद्यार्थियों ने हिमालय क

Inspire Award MANAK 2022-23 के लिए ऑनलाइन नामांकन न करने वाले स्कूलों की सूची यहां देखें, यह विद्यालय तुरन्त कर लें पाँच छात्र-छात्राओं का Inspire Award के लिए नामांकन

Image
 Inspire Award MANAK कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी जूनियर हाई स्कूल, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों से कक्षा 6 से कक्षा 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन के लिए Inspire Award Portal 1 जुलाई 2022 से खुला होने के बावजूद राज्य के कई विद्यालय से अभी तक छात्रों का ऑनलाइन नामांकन नहीं किया जा सका है। टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जनपद के समस्त विद्यालयों से भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए शतप्रतिशत बाल वैज्ञानिकों के नामांकन के निर्देश दिए हैं।     इसी क्रम में विकासखंड जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल के निम्नांकित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालयों से शीर्ष प्राथमिकता के साथ पांच-पांच छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन करते हुए नामांकन के एक्नॉलेजमेंट की प्रति अपने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को तत्काल उपलब्ध करवा दें। विकासखंड जाखणीधार टिहरी गढ़वाल से दिनांक 9 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन नामांकन न करवा पाने वाले विद्यालयों की सूची Govt. Schools GHSS LAMRIDHAR JH SYURI

Teachers day: शिक्षक दिवस पर पौड़ी जनपद के विकासखंड कोट में नियुक्त प्रवक्ता लक्ष्मी राणा सहित 8 नवाचारी शिक्षकों का हुआ सम्मान

Image
शिक्षक दिवस मौके पर पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक में राजकीय इंटर कॉलेज मसाणगांव मे नियुक्त प्रवक्ता रसायन विज्ञान लक्ष्मी राणा सहित विभिन्न स्कूलों के आठ नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि संजय बलूनी ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।      शिक्षक दिवस के मौके पर विकासखंड कोट के बीआरसी सभागार में खंड शिक्षाधिकारी मो. सावेद आलम की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक रेवत सिंह तड़ियाल,  लक्ष्मी राणा, सरोज बिष्ट, अंजली रावत,  दुर्गावती, राकेश सिंह बिष्ट, राकेश सिंह व रविंद्र बिष्ट को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में राज्य सभा के सांसद प्रतिनिधि संजय बलूनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा ग्राम प्रधान ललित देवी, सुशीला बिष्ट और जीआईसी कोट के प्रधानाचार्य प्रदीप नैथानी मौजूद रहे। उत्कृष्ट शिक्षकों के रूप में सम्मानित हुए शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी जावेद आलम तथा इंटर कॉलेज कोर्ट के प्रधानाचार्य प्रदीप नैथानी ने बधाई देते हुए उनके द्वारा किए गए नव

Teachers day: शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के टिहरी जिले के शिक्षक सुशील डोभाल को मिला 'टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड', देशभर में 37 उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला यह सम्मान

Image
सुशील डोभाल, प्रवक्ता उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के शिक्षक सुशील डोभाल का देश के 37 चुनिंदा शिक्षकों के साथ शिक्षक के मौके पर  'टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड' मिला है। जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में इकोनॉमिक्स लेक्चरर के पद पर कार्यरत शिक्षक डोभाल सहित देशभर के 37 शिक्षको को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।       इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए देश भर से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी। जिनमें से बेहतर नवाचारों के आधार पर देश के सभी राज्यों से कुल 110 शिक्षकों को इस अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। चयन की कड़े मानकों से गुजरते हुए नेशनल ज्यूरी के समक्ष अपने शैक्षणिक व नवाचारी कार्यों की प्रस्तुति और ऑनलाइन वोटिंग के बाद कुल 37 शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है। चयनित शिक्षकों को वर्चुअल अवॉर्ड भेंट करने के साथ ही सर्टिफिकेट, ट्

Teachers day: शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की यह कैसी उपेक्षा, जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों की सूची में जौनपुर, जाखणीधार और देवप्रयाग से एक भी शिक्षक को नहीं मिला स्थान, आखिर शिक्षकों का यह कैसा सम्मान

Image
शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर तक उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल और विभागीय निर्देशों के बावजूद टिहरी जिले के तीन विकासखंडों से उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में एक भी शिक्षक का चयन नहीं हो पाया। जबकि इन विकासखंडों में अनेक नवाचारी शिक्षक अपने उत्कृष्ट कार्यों के जरिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालयों को पहचान दिला चुके हैं।     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर तक अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की पहल पर विभाग द्वारा जनपद और विकासखंड स्तर पर शिक्षकों को उनके नवाचारी कार्यों के आधार पर सम्मानित करने के निर्देश सभी जनपदों को जारी किए गए थे। विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षकों के रूप में चुने गए अध्यापकों की सूची जनपद को भेजे जाने पर टिहरी जिले में जनपद स्तर पर 6 विकासखंडों चम्बा, नरेंद्रनगर, भिलंगना, प्रतापनगर, कीर्तिनगर और थौलधार से शिक्षक दिवस के मौके पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित करने के लिए 23 शिक्षकों की सूची जारी की गई है, जबकि विकासखंड जौनपुर, जाखणी