PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

![]() |
कॉन्वेंट स्कूल से लापता हुए दूसरे बच्चे का शव मिला टिहरी झील से |
कॉन्वेंट स्कूल के लापता दूसरे छात्र रक्षित पंवार का शव छटे दिन लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद शनिबार सुबह बरामद कर लिया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले पांच दिनों सर्च अभियान चला रही थी।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने जानकारी दी है कि आज शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की डीप डायविंग टीम को झील से शव बरामद हुआ है। यह शव कोटी कॉलोनी स्थित उसी शमशान घाट के समीप मिला है जहां विगत दिवस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र आशीष कंडवाल का शव मिला था। इससे पूर्व कक्षा 9 के छात्र आशीष कंडवाल का शव भी इसी जगह से मिला था। पुलिस व एसडीआरएफ टीम में शैलेन्द्र चमोली, प्रदीप रावत, अनिल नेगी, कविंद्र चौहान व प्रदीप सिह शामिल रहे। छात्र के शव मिलने से एकबार टिहरी में माहौल गमगीन हो गया है।
Ankita murder case: वनंतरा रिसोर्ट पर चला धामी का बुलडोजर, लापरवाही का आरोपी पटवारी भी हुआ सस्पेंड
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।