Teachers day: शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के टिहरी जिले के शिक्षक सुशील डोभाल को मिला 'टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड', देशभर में 37 उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला यह सम्मान
सुशील डोभाल, प्रवक्ता |
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए देश भर से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी। जिनमें से बेहतर नवाचारों के आधार पर देश के सभी राज्यों से कुल 110 शिक्षकों को इस अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। चयन की कड़े मानकों से गुजरते हुए नेशनल ज्यूरी के समक्ष अपने शैक्षणिक व नवाचारी कार्यों की प्रस्तुति और ऑनलाइन वोटिंग के बाद कुल 37 शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है। चयनित शिक्षकों को वर्चुअल अवॉर्ड भेंट करने के साथ ही सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और मेडल पोस्टल सर्विस के उपलव्ध करवाये गए हैं।
'हिमवंत' के Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहां टच करें
टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाला शिक्षकों के लिए एक प्रतिष्ठित शिक्षक सम्मान है। इसका आयोजन प्रतिवर्ष पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर राजस्थान से फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन के सहयोग से किया जाता है। यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
शिक्षक सुशील डोभाल अपने शैक्षिक नवाचारों के द्वारा विद्यार्थियों को रोचक ढंग से सीखने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा आईसीटी के साधनों का प्रयोग करते हुए शिक्षण के क्षेत्र में अनेक नवाचारी प्रयोग किए हैं। वह ऑनलाइन लर्निंग, ई-सामग्री का निर्माण, ऑनलाइन क्विज, वीडियो कांफ्रेंस, वर्चुअल क्लासेज, और मोबाइल के माध्यम से बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।
अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता होने के साथ ही वह माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विज्ञान शिक्षण, इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी और इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम से सम्बंधित नवाचारी मॉडल्स आदि तैयार करवाने के लिए विशेषरूप से प्रेरित करते है। विगत 10 सालों से वह भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम से भी जुड़े है और इस समय विकासखण्ड जाखणीधार के कोर्डिनेटर है। अध्यापन के साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय में विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए आधार सेवा केंद्र भी स्थापित किया है जहां भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पर्यवेक्षक के रूप में विद्यार्थियों के आधार नामंकन तथा संशोधन के लिए उन्हें मार्गदर्शन देते हैं। विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे शाला सिद्धि कार्यक्रम, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना, यू डाइस प्लस, दीक्षा पोर्टल, विद्यांजलि आदि कार्यक्रमों में भी उनके द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व इतिहास विषयो के साथ ही पत्रकारिता और जन संचार तथा विधि में भी पोस्ट ग्रेजुएट सुशील डोभाल राजकीय सेवा में आने से पूर्व विभिन्न समाचार पत्रों में पत्रकारिता कर चुके हैं। वर्तमान समय मे भी अपने विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास और लेखन के लिए प्रेरित करने को लेकर वह अपने विद्यालय से ई-पत्रिका "हिमवंत" का विगत सात वर्षो से संपादन कर रहे हैं, जिसमे विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सामग्री, ऑनलाइन टीचिंग, सामान्य ज्ञान अध्ययन और करियर काउंसलिंग के साथ ही तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनेक क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के लिए राज्य से शिक्षक सुशील डोभाल के चयन होने पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुवर, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, अपर निदेशक सीमैट उत्तराखंड दिनेश चंद्र गौड़, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश वर्मा सहित अनेक अधिकारियों, प्रधानाचार्यों र्और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षक सुशील डोभाल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।