Teachers day: रुद्रप्रयाग जनपद में शिक्षक नरेश जमलोकी सहित इन नवाचारी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर किया जाएगा सम्मानित
शिक्षक नरेश जमलोकी और महेश गिरी |
शिक्षक नरेश जमलोकी सहित रुद्रप्रयाग जनपद के 9 शिक्षकों को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर उनके नवाचारी शैक्षणिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। रुद्रप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी और शिक्षकों ने उत्कृष्ट शिक्षकों के रूप में चयनित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य से लेकर विद्यालय स्तर तक शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा रहा है। शिक्षक दिवस के मौके पर जहां राज्य भर के कुछ चुनिंदा शिक्षकों के साथ मुख्यमंत्री धामी देहरादून में बोधिसत्व मंथन संवाद करेंगे वहीं प्रत्येक जनपद में चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है।
रुद्रप्रयाग जनपद में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के नवाचारी शिक्षक नरेश जमलोकी सहित 9 शिक्षकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और शिक्षकों ने बधाइयां दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।