School Education Uttarakhand: टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के इस विद्यालय में गणित शिक्षक को विभाग ने किया बर्खास्त,
जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा में सहायक अध्यापक एलटी गणित विषय के पद पर नियुक्त शिक्षक धनवेश सिंह राठी की लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर विभाग द्वारा सेवाएं समाप्त कर दी गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने संबंधित शिक्षक की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में अनेक बार शिक्षकों की अनुपस्थिति के मामले सामने आते रहे हैं। विभागीय नियमों के मुताबिक किसी भी शिक्षक और कर्मचारी को किसी भी प्रकार के अवकाश उपभोग के लिए संस्थाध्यक्ष से पूर्व अनुमति के साथ ही मुख्यालय छोड़ने की भी इजाजत लेने का प्रावधान है। लेकिन अनेक शिक्षक और कर्मचारी विभागीय नियमों को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा से प्रकाश में आया है। यहां सहायक अध्यापक एलटी गणित विषय के पद पर नियुक्त नारसन हरिद्वार निवासी शिक्षक धनवेश कुमार राठी की लंबे समय से विद्यालय से अ...