Atul Maheshwari Scholarship 2022 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक यहां कर लें ऑनलाइन आवेदन, 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति पाने का यह सुनहरा मौका

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति
  अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 के लिए छात्र-छात्राएं अब 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 9वीं और 10वीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जायेगी। डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। छात्र छात्राएं नीचे दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस वर्ष की छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से नौवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वे विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकेंगे। पात्र पाए गए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां – पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसमें यह ध्यान रखना होगा कि अपने से एक कक्षा नीचे का छात्र ही, उनका सहायक हो सकता है। सहायक को स्कूल का आई कार्ड साथ लाना होगा।

इसके लिए आपको फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। फॉर्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार शहर का चयन कर सकेंगे। इसके लिए 52 शहरों का विकल्प फॉर्म में दिया गया है। लिखित परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। वहीं एक दसवीं की केटेगरी और एक 12वीं केटेगरी से अंधे बच्चे को भी चुना जाता है।

स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जिन छात्रों ने अपनी अंतिम वार्षिक परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और वे 9 वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं
स्कॉलरशिप का नामअतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप
आयोजकअमर उजाला फाउंडेशन
छात्रवृत्ति की राशि30000-50000 रूपए
लाभार्थीकक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं
आवेदन की तिथिfrom 15 September 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि10 October 2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
Paper I Exam Announce Later
Paper II ExamAnnounce Later

Scholarship Amount (छात्रवृत्ति की राशि)

  • विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएगी।
  • 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

Selection Process

  • Written Examination (लिखित परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले साल की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल वेरिफिकेशन लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • एडमिशन के फीस की पर्ची

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

  • सबसे पहले विद्यार्थी को अमर उजाला फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://foundation.amarujala.com/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा -2022 पर क्लिक करें।

छात्रवृत्ति का परीक्षा पैटर्न

  • एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र लिखित परीक्षा में होगा।
  • लिखित परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे।
  • दोनों पेपर की अवधि- 90 मिनट कुल

Paper -I

  • Total- 60 Questions
  • Total- 60 Marks

Subjects :-

  • Mathematics
  • Reasoning
  • General Science
  • General Knowledge
  • Hindi
  • Computer

Paper-II

  • पेपर 2 डिस्क्रिप्टिव टाइप होगा।
  • कुल दो प्रश्न होंगे और उपस्थित होने वाले दावेदारों को 150 शब्दों में एक प्रश्न और उत्तर का चयन करना होगा।

Comments

  1. Cbse Delhi bord wala bhee exam de sakta hai

    ReplyDelete
  2. Kya yah form inter pass wale bhar sakte hain

    ReplyDelete
  3. Jo yah scheme rakhi hai bahut hi uchch vichar wale prabuddh janon ne bahut hi bacchon ke hit ke liye uchit hai

    ReplyDelete
  4. rk5119109@gmail.com

    ReplyDelete
  5. Apply ka opt nhi ara

    ReplyDelete
  6. Khushi Thapliyal

    ReplyDelete
  7. 9th class se lekar 12th class ke liye hai

    ReplyDelete
  8. Sab log apply karo and win the price All students

    ReplyDelete
  9. Captcha Mai kya fill kre bhut bar try it liya but nhi ho rha h

    ReplyDelete
  10. मे शमेट hu

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा