PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

![]() |
Dr. Ranveer Singh, R.O. CBSE Dehradun |
CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर डॉ. रणवीर सिंह को देहरादून परिक्षेत्र की बतौर रीजनल ऑफिसर कमान सौंपी है। वह इससे पूर्व सीबीएसई के विभिन्न परिक्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आज क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह कर्नाटक परिक्षेत्र में रीजनल ऑफिसर तैनात रहे हैं।
उत्तराखंड मूल के अधिकारी रणवीर सिंह वर्ष 2019-20 में भी देहरादून परिक्षेत्र में बतौर रीजनल ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और इस दौरान उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ किए गए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई की संबद्धता दिलवाने में उन्होंने काफी सक्रिय योगदान दिया है। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले और देहरादून के चकराता क्षेत्र के कोरुवा गांव के रहने वाले डॉ रणवीर सिंह अपने सरल व सहयोगी स्वभाव के कारण सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यो में काफी लोकप्रिय हैं।
देहरादून परिक्षेत्र के समस्त सीबीएसई स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों को संबोधित पत्र में क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड की असीम आशीर्वाद से उन्हें एक बार पुनः उत्तराखंड में सेवा का अवसर मिला है और इस परिक्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिये वह हर संभव प्रयास करेंगे। उनके देहरादून रीजन में तैनाती से उत्तराखंड के शिक्षकों प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों, अधिकारियों और शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।