Uttarakhand Board Result 2025: 19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाफल।

![]() |
Rajbhawan Uttarakhand |
उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर और माता-पिता विहीन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आर्थिक कमजोरी अब कोई बाधा नहीं बनेगी। राज्यपाल सचिवालय ने राज्य के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल श्रेणी अथवा माता-पिता विहीन या अनाथ मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, जिनका चयन राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों या केंद्र सरकार के संस्थानों या इसके समकक्ष अखिल भारतीय स्तर के संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग या भारतीय प्रबंधन संस्थान आदि में प्रवेश हेतु चयन हुआ है किंतु आर्थिक कठिनाई के कारण शुल्क बहन करने में असमर्थ है। राज्यपाल सचिवालय की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक मदद की जाएगी। राज्यपाल सचिवालय की ओर से अनुसचिव जीडी नौटियाल द्वारा जारी पत्र में उक्त आशय की जानकारी देते हुए राज्य के ऐसे सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता हेतु अपना आवेदन पत्र स्वप्रमाणित अभिलेखों के साथ 30 नवंबर 2022 तक राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड न्यू कैंट रोड देहरादून भेजने के लिए कहा है। इसके लिए आवेदन पत्र का प्रारूप भी जारी किया गया है।
राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के ऐसे अनेक मेधावी छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में चयन होने के बाद भी आर्थिक तंगी के कारण इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। दूसरी ओर कोरोना महामारी के दौरान कई मेधावी बच्चे अनाथ हो चुके हैं ऐसे में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में चयन होने के बाद आर्थिक तंगी के कारण इनके लिए फीस जमा कर पाना बड़ी चुनौती है। राज्यपाल सचिवालय का ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए आगे आना निसंदेह एक सराहनीय पहल साबित होगी।
G I C Sylidhar
ReplyDelete