Uttarakhand Board: विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण के लिए जारी किए यह निर्देश
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बोर्ड पंजीकरण को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं कि इस वर्ष पंजीकरण डाटा में उपलब्ध सूचनाओं का प्रयोग वर्ष 2024 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परिषदीय परीक्षा हेतु किया जाना प्रस्तावित है। अतः कक्षा 9 एवं कक्षा 11 पंजीकृत समस्त छात्र/छात्राओं के पंजीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अतः सुनिश्चित करें कि विद्यालय में स्वीकृत कक्षाओं के अनुसार 9 व 11 की कक्षाओं / छात्र-छात्राओं के कार्यवाही इस वर्ष अनिवार्यतः की जायेगी।
इस सत्र में विद्यालय की कक्षा 9/11 में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र / छात्राएं बस 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत किए जाएंगे। इस सत्र मे विद्यालय की कक्षा 9/11 में पुनः प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को पंजीकरण का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कक्षा 10/12 के केवल उन छात्र/छात्राओं का भी पंजीकरण किया जाएगा जिनका पूर्व में परिषद् में पंजीकरण न हुआ हो।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।