Posts

Showing posts from November, 2022

Featured post

Tehri News: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की पहल पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दिए मलेथा-मरोड़ा-तिवाड़गांव रेलवे लिंक के रूट सर्वेक्षण के निर्देश

Image
Report by- Sushil Dobhal MLA Tehri, Kishor Upadhyay  टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के आग्रह पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड और रेल विकास निगम को ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे लाइन पर मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़गांव तक रेलवे लाइन विकसित करने के लिए रूट सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा है कि इस प्रस्तावित लिंक से यात्री बिना ऋषिकेश या डोईवाला लौटे गंगोत्री से सीधे केदारनाथ और बद्रीनाथ तक रेल यात्रा कर सकेंगे। टिहरी विधायक उपाध्याय ने बताया कि 27 मार्च को उन्होंने इस प्रस्ताव को लेकर दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपा था, जिस पर तत्परता दिखाते हुए 29 मार्च को रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड और रेल विकास निगम को रूट सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए  विधायक किशोर उपाध्याय ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।   उन्होंने कहा कि वीर माधो भंडारी की जन्मस्थली मलेथा से मरोड़ा (पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का गांव) तक लगभग 40 किमी लंबी इस रेल लाइन पर 1,000 से 2,000 करोड़ रुपये का व्यय सं...

Uttarakhand school education: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 28 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर परिचारक रेवती देवी को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई,

Image
रेवती देवी, सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई     टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में परिचारक के पद पर कार्यरत रेवती देवी कि सेवानिवृत्ति पर विद्यालय की शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है। इस अवसर पर शिक्षकों ने अधिवर्षता अवधि पूरी कर सेवानिवृत्त हुई कार्यालय परिचारक रेवती देवी के व्यवहार और विद्यालय के प्रति समर्पण की सराहना की है। जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में विगत 28 वर्षों से परिचारक के पद पर अपनी सेवाएं दे रही रेवती देवी की अधिवर्षता अवधि आज पूरी होने पर उन्हें विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने भावभीनी विदाई दी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के शिक्षकों ने रेवती देवी कि कार्य और व्यवहार की सराहना करते हुए उनके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।  विद्यालय परिवार द्वारा परिचारक रेवती देवी का माल्यार्पण करते हुए उनके सम्मान में विद्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सेवाक...

Startup Uttarakhand: अच्छी खबर: उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र भी बन सकेंगे उद्यमी, स्टार्टअप नीति में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए किया गया है यह प्रावधान,

Image
Startup Uttarakhand:  उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं के छात्र भी अब स्टार्टअप नीति में शामिल होकर उद्यमी बन सकेंगे। इसके लिए राज्य की वर्ष 2018 की स्टार्टअप नीति में बदलाव किया जा रहा है। उत्तराखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 2018 में स्टार्टअप नीति लागू की थी। इस नीति में तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को ही स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है। नई नीति के तहत सरकार  स्कूली छात्रों को भी उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करेगी।    राज्य सरकार नए बिजनेस आइडिया के साथ आगे आने वाले स्कूली छात्रों को उद्यमी बनने में मदद करेगी। शासन स्तर पर वर्ष 2018 के स्टार्टअप नीति में बदलाव करते हुए नई नीति के प्रस्ताव का वित्त विभाग को भेजा गया है। नई नीति के तहत अब राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को भी उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। नहीं बदलाव के तहत आइडिया चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाने का प्रावधान किया जा रहा है। स्टार्टअप में वित्तीय सहायता के लिए सरकारी क्षे...

Indian Navy में शामिल होने का शिक्षित युवाओं को मिल रहा है सुनहरा अवसर, भारतीय नौसेना में 1400 पदों पर हो रही हैं भर्तियां, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Image
Indian Navy Recruitment 2022    भारतीय नौसेना Indian Navy ने अग्निवीर (SSR) के 1400 पदों पर अविवाहित पुरुष व महिलाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़कर आवेदन कर सकते है। Indian Navy Recruitment 2022 आयु सीमा ■ अभ्यर्थियों का जन्म 01 मई, 2002-31 अक्तूबर, 2005 के बीच हुआ हो। पात्रताएं ■ उम्मीदवारों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। पात्रताओं से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें। चयन का तरीका ■ चयन के लिए इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा। ■ इंडियन नेवी एंट्रेस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। ■ उम्मीदवारों का अंतिम चयन चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा । आवेदन की अंतिम तिथि अभ्यर्थी 17 दिसंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क : रुपये 550/- अधिक जानकारी के लिए अधिकृ...

Uttarakhand Job alert: उत्तराखंड के सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब नही लगवानी पड़ेगी सिफारिश, घर बैठे इस वेबसाइट पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन,

Image
उत्तराखंड में सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब बेरोजगार युवाओं को न तो दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही सिफारिश लगवानी होगी। संविदा की नौकरी के लिए उन्हें अब सेवायोजन विभाग की आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट पर सीधे आवेदन करना होगा, जरूरी औपचारिकताओं के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में उपनल और पीआरडी के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा के तौर पर भर्तियां होती हैं। अब तक विभाग जरूरत के हिसाब से उपलन और पीआरडी जैसी आउटसोर्स एजेंसीज को पत्र भेजते हैं और दोनों एजेंसी युवाओं का चयन कर विभागों को भेज देती है। इस प्रक्रिया में युवाओं को विभागों व उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं। यही नही बेरोजगार हुआ सिफारिश लगवाने के लिए अनेक जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहते हैं और कई बार ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उपनल से सिर्फ पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की भर्ती होती है, जबकि पीआरडी के जरिए कुछ ही पदों पर भर्ती होती है ऐसे में राज्य में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई...

Govind Ballabh Pant Engineering College Pauri: गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में इंजीनियरिंग के छात्र के दरवाजे पर चिपका मिला 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर, हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर व्यक्त किया जबरदस्त विरोध, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

Image
पौड़ी में गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी (Govind Ballabh Pant Engineering College) के छात्रवास में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर चिपका मिलने से कॉलेज में सनसनी फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठन ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है. शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।     मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र असवाल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले की गम्भीरता से जांच कराने की मांग की. उन्होंने आशंका जताई कि शरारती तत्व कॉलेज तथा शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होना आवश्यक है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि कहीं संबंधित मामले के तार आतंकवाद तथा देशद्रोही गतिविधियों से ना जुड़े हों. घटना के बाद कॉलेज में डर का माहौल हिंदू संगठनों का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधि होने से पूरे कॉलेज कैंपस में भय का माहौल बना हुआ है, हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मामले में...

Uttarakhand Science Festival 2022-23: शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से साकार हो रहा है 12वीं के छात्र शुभम काला का सपना, राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में स्वनिर्मित ड्रोन के सफल परीक्षण से लूटी वाहवाही, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन, राजकीय शिक्षक संघ ने की 25000₹ के पुरस्कार की घोषणा

Image
छात्र शुभम और उसके विद्यालय के शिक्षकों की टीम  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के 12वीं के नवाचारी छात्र शुभम काला को राजकीय शिक्षक संघ ने 25000₹ का पुरस्कार देने की घोषणा की है। राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में इस प्रतिभाशाली छात्र द्वारा तैयार किए गए ड्रोन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माज़िला ने यह घोषणा की है। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव में शुभम का राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान महोत्सव के लिए चयन हुआ है।     राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के 12वीं के छात्र शुभम काला द्वारा तैयार किए गए ड्रोन का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस दौरान शुभम ने 5 किलोमीटर की रेंज तक अपने ड्रोन के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के शिक्षक नरेश जमलोकी ने हिमवंत को बताया कि विद्यालय की नवाचारी छात्र शुभम काला द्वारा अभी तक कुल आठ ड्रोन तैयार किए गए हैं और यह प्रतिभाशाली छात्र कम कीमत पर गुणवत्त...

Uttarakhand board: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छठे अतिरिक्त विषय के अंको को पूर्णांकों में जोड़ने की राजकीय शिक्षक संघ ने की मांग, शासन की स्वीकृति मिलने पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के पूर्णाक पूर्व की भांति हो जाएंगे 600

Image
    हेमंत पैन्यूली, मंत्री- राजकीय शिक्षक संघ, गढ़वाल मंडल उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की दसवीं बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त छठे विषय के अंक पूर्णांकों में जोड़े जाने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग से आग्रह किया है। संघ का मानना है कि कला, संगीत, व्यायाम, कृषि, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषयो से छात्र विमुख हो रहे हैं और इस कारण से यह विषय धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर है।       उल्लेखनीय है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 5 मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय की परीक्षा आयोजित की जाती है, किंतु अंको का योग केवल 5 मुख्य विषयों के आधार पर पूर्णाक 500 होता है। जबकि छठे अतिरिक्त विषय का मूल्यांकन तो किया जाता है लेकिन उसके अंको पूर्णाको के साथ नहीं जोड़ा जाता। शिक्षकों का मानना है कि कला, संगीत, व्यायाम, कृषि, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषय से छात्र विमुख हो रहे हैं और इस कारण से यह वि...

Breaking news: यहां पुलिसकर्मी ने की छात्रा से छेड़छाड़ तो छात्रा ने सिखा दिया पुलिसकर्मी को सबक, छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड,

Image
 बीएससी की एक छात्रा से पुलिसकर्मी द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है। एसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का है। जहां बीएससी की छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली थी और बस में सवार पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ कर दी। आरोपी सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर से नैनीताल जिले में पुलिस लाइन में तैनात हुआ था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी पुलिस लाइन के आरआइ से अभद्रता पर पुलिस कर्मी का ट्रांसफर पिथौरागढ़ हुआ था। वहीं वर्ष 2017-18 में उसने हवालात के मुंशी से अभद्रता की थी। अब हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ से आरोपी सिपाही फिर विवादों में आ गया है।    पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में कालाढूंगी निवासी एक युवती ने बताया कि वह बीएससी की छात्रा है। सुबह घर से बस में सवार हुई। उसके बगल में एक पुलिस की वर्दी में एक युवक आकर बैठ गया और अनावश्यक बातें करने लगा। जैसे ही लामाचौड़ बस पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छेड़छ...

FLN Mission: निपुण भारत अभियान के तहत FLN Mission पर एमआईटी परिसर ढालवाला नरेंद्रनगर में प्राथमिक शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझी बच्चों के लिए संख्या और भाषायी समझ की उपयोगिता

Image
 टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकासखंड के ढालवाला स्थित एमआईटी परिसर में एफ़एलएन मिशन के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शिक्षकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन आज प्राथमिक कक्षाओं में 'शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से लेखन के कौशल' और विद्यालय में छात्र अनुकूल पुस्तकालय सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे डायट प्रवक्ता दीपक रतूड़ी ने कहा है कि छात्रों के जीवन के पहले 6 छः वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और भाषाओं और संख्यायों का ज्ञान इस उम्र में प्राप्त करने से छात्रों के जीवनपर्यंत काम आता है।     विकासखंड नरेंद्रनगर के ढालवाला स्थित एमआईटी परिसर में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत संचालित बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान यानी एफएलएन विषय पर आधारित प्राथमिक शिक्षकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों के भाषाई ज्ञान के विकास पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संदर्भदाता प्रमोद चमोली, पंकज कोठियाल, सरोजिनी रावत और सरोज बाला ने विभिन्न गतिविधियों और मॉड्यूल के माध्...

SCERT Uttarakhand: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के इस छात्र ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित कई अधिकारियों ने की छात्र और मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना

Image
 राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र की इस उपलव्धि पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित अनेक अधिकारियों ने  चयनित छात्र और मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना की है।     राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा 18 व 19 नवम्बर 2022 को देहरादून के नगर निगम टाउनहॉल में आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के  राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।   उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता डॉक्टर वीर सिंह रावत ने बताया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशन मे ब्लॉक और जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज ...

NMMSS Exam 2022-23: टिहरी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 1672 छात्र-छात्राओं ने दी राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS 2022-23) चयन परीक्षा, विकासखंड भिलंगना में सर्वाधिक तो थौलधार में सबसे कम रही प्रतिभागियों की संख्या

Image
NMMSS 2022-23  राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2022-2023 (NMMSS) जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई है जिले में कुल 1672 छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा दी है। विकासखंड भिलंगना से सर्वाधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है।      मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रुपये 12000/ की दर से अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अक एवं कक्षा 10 दी में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है।   टिहरी जिले इस वर्ष सभी विकासखंडों से कुल 1797 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से...

Seemant Child Science Festival: प्रदेश के पहले बाल विज्ञान महोत्सव का चंपावत के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ समापन, राज्य के छह सीमांत जिलों से 250 बाल वैज्ञानिकों और मार्गदर्शक शिक्षकों ने किया प्रतिभाग, प्रतियोगिता में इन चयनित बाल वैज्ञानिकों को किया गया पुरस्कृत

Image
 चंपावत की जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवशीय प्रथम राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2022 के समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने महोत्सव में राज्य के 6 सीमांत जिले से आए प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य की नींव होते हैं और बच्चों कि मस्तिष्क में ऐसे अनेक शोध परक प्रश्न छुपे होते हैं जो समाज की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखते हैं उन्होंने उन्होंने कहा है कि प्रतिभागी बच्चे अपने विद्यालयों में इस कार्यक्रम के अनुभवों, यादगार पलों को साझा करें, उन्हें फोटो, वीडियो साझा करें, जिससे वह बच्चें भी कुछ करने के लिए प्रेरित हों। इस अवसर पर प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। राज्य में सीमांत जनपदों के छात्र छात्राओं के लिए पहली बार आयोजित किए गए इस कार्यक्रम गत दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया था।   समापन अवसर पर महानिदेशक यूकॉस्ट प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया की राज्य के छह सीमांत जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के...

UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है एक और मौका, 23 नवंबर तक इस लिंक पर कर लें ऑनलाइन आवेदन

Image
  UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2022 से फिर शुरू कर दिए हैं। यूकेपीएससी की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए जो भी अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हों वे आयोग की वेबसाइट पर https://ukpsc.net.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 थी। लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए आवेदन का एक और मोका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए 18 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यह होगी योग्यता यूपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां-  आवेदन फिर से शुरू होने की तिथि- 18-11-2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 23-11-202 यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि - बाद में घोषित की जाएगी आयु- लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता - किसी भी बोर्ड द्वारा 12वी...

घनसाली दौरे पर रहे डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने रुइन्स सेमल्थ में किया मुकुंद गार्डन व होम स्टे का अवलोकन। पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती के एक दशक के प्रयासों से विकसित हुआ यहां मुकुंद गार्डन

Image
  बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ गहरवार ने जखन्याली -सेमल्थ  प्रधान मंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को रोड़ को दुरस्त  रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ अनेक विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।       ग्राम सेमल्थ रुइन्स में पूर्व प्रधान रामदयाल गौड़, प्रधान सुधीर नौटियाल, रिटायर्ड सूबेदार मेजर सीता राम नौटियाल, राम प्रसाद कुकरेती, सुशीला देवी परमार, पार्वती देवी नौटियाल, सरिता देवी , सतीश सेमवाल,  रोशन लाल , प्रेम लाल , पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती  सहित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार व अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों की आर्थिकी के लिए ग्राम  पर्यटन व बागवानी को विस्तार देने की माँग करते हुए गॉव की मूल भूत समस्यों को रखा। जिलाधिकारी डॉ गहरवार ने रुइन्स में मुकन्द् गार्डन व होम स्टे  का  अवलोकन कर आर्थिकी के उपकर्मो को विस्तार देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्ब प्रधान राम दयाल गौड़ सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान के द्वा...

DIET New Tehri: राज्य के विद्यालयों का अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभागीय अधिकारी कर सकेंगे अनुश्रवण, DIET नई टिहरी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर का निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर.के. कुंवर ने किया उद्घाटन,

Image
  आरके कुमार निदेशक माध्यमिक शिक्षा साथ में प्राचार्य डायट नई टिहरी राजेंद्र प्रसाद डंड़रियाल और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार  विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय विद्यालयों का विभागीय अधिकारियों द्वारा अब डाइट नई टिहरी द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुमार द्वारा इस सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक सहयोग पर आधारित संदर्भ दाताओं की प्रशिक्षण मी प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनिवार्यता अध्ययन करने और विद्यालयों के विकास में सामुदायिक सहयोग लेन पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने डाइट नई टिहरी के प्रयासों की सराहना की है। उनके साथ उपनिदेशक और डाइट टिहरी के पूर्व प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल भी मौजूद रहे।   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में जनपद के सभी 9 विकासखंडों के संदर्भदाता शिक्षकों के विभिन्न 3 चरणों में संपन्न हुए सामुदायिक सहयोग पर आधारित प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य ...

School Education, Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इन विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण, पाठ्यक्रम के अनुरूप आनंदम कक्षाओं का संचालन न होने पर यहां प्रधानाचार्य का लिया स्पष्टीकरण

Image
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी विद्यालय का निरीक्षण करते हुए  महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शनिवार को देहरादून की रायपुर ब्लॉक के आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मालदेवता, राजकीय इण्टर कालेज भगद्वारीखाल के साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखेत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की प्रत्येक गतिविधियों का गहनता से निरीक्षण कर प्रधानाचार्य और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।     आकस्मिक निरीक्षण के दौरान महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मालदेवता में शिक्षक उपस्थिति पंजिका अपूर्ण पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाचार्य को उपस्थिति पंजिका को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन शिक्षकों के अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि विज्ञान शिक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि शिक्षण गतिविधि आधारित हो प्रयोगशालाओं में उपलब्ध सामग्री का समय अंतर्गत छात्र हित में उपयोग कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय मैं उपलब्ध...

School Education, Uttarakhand: पढ़ाई के साथ ही अब शतप्रतिशत साक्षर और नशामुक्त बनाने के साथ ही उत्तराखंड को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी अपना योगदान देंगे स्कूली छात्र, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने गढ़वाल के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य को दिए यह निर्देश

Image
मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट     स्कूली छात्र-छात्राएं शिक्षण के साथ ही अब अपने क्षेत्र के लोगों को शतप्रतिशत साक्षर बनाने, टीबी जैसी बीमारी और नशा उन्मूलन के साथ ही सम्पूर्ण राज्य को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में भी आपना योगदान देंगे। उक्त आशय के निर्देश मंडलीय अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करते हुए क्रियान्वयन के र्निर्देश दिए हैं।     देवभूमि उत्तराखंड को साक्षरता और स्वच्छता के साथ ही टीवी जैसी घातक बीमारियों और नशा मुक्त बनाने में स्कूली बच्चे बेहतर योगदान दे सकते हैं। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा है कि विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पहल को साकार रूप देने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं का योगदान अहम साबित हो सकता है। गढ़वाल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य को जारी निर्देशों में उन्होंने कहा है कि स्कूली छात्रों में रचनात्मकता और सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक विद्यालय सेवित बस्तियो...