Seemant Child Science Festival: प्रदेश के पहले बाल विज्ञान महोत्सव का चंपावत के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ समापन, राज्य के छह सीमांत जिलों से 250 बाल वैज्ञानिकों और मार्गदर्शक शिक्षकों ने किया प्रतिभाग, प्रतियोगिता में इन चयनित बाल वैज्ञानिकों को किया गया पुरस्कृत


 चंपावत की जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवशीय प्रथम राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2022 के समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने महोत्सव में राज्य के 6 सीमांत जिले से आए प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य की नींव होते हैं और बच्चों कि मस्तिष्क में ऐसे अनेक शोध परक प्रश्न छुपे होते हैं जो समाज की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखते हैं उन्होंने उन्होंने कहा है कि प्रतिभागी बच्चे अपने विद्यालयों में इस कार्यक्रम के अनुभवों, यादगार पलों को साझा करें, उन्हें फोटो, वीडियो साझा करें, जिससे वह बच्चें भी कुछ करने के लिए प्रेरित हों। इस अवसर पर प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। राज्य में सीमांत जनपदों के छात्र छात्राओं के लिए पहली बार आयोजित किए गए इस कार्यक्रम गत दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया था।


  समापन अवसर पर महानिदेशक यूकॉस्ट प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया की राज्य के छह सीमांत जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के 250 स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इन दो दिवशीय महोत्सव में सम्पन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा सभी जिलों से आए छात्र छात्राओं से विज्ञान महोत्सव में लिए अनुभवों की जानकारी ली जिन्हें बच्चों तथा उनके अध्यापकों द्वारा सांझा किए। कार्यक्रम में देवेन्द्र मेवाड़ी द्वारा कहानी के माध्यम से बच्चों को सम्पूर्ण ब्रह्मांड के बारे में अग्रिम सुंदरियाल द्वारा भौतिक विज्ञान, आलोक मैथानी द्वारा रसायन विज्ञान के बारे में कमल पाण्डे द्वारा अंतरिक्ष शिक्षा, सी एम सिंह द्वारा बच्चों को बह्मांड की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।


  महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, (स्थानीय पारम्परिक ज्ञान प्रणाली), नाटक (पर्यावरण संरक्षण जागरूकता), विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, कविता पाठन (हिन्दी एवं स्थानीय भाषा) एवं कविता पाठन (अंगे्रजी) के अन्तर्गत सीनियर एवं जूनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

 पोस्टर प्रतियोगिता (स्थानीय पारंपरिक ज्ञान प्रणाली) में प्रथम पुरस्कार शिवानी बत्र्वाल (राजकीय इण्टर काॅलेज, कमसाल, रूद्रप्रयाग), द्वितीय पुरस्कार  दीपक कुमार (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, गैरसैंण, चमोली) तृतीय पुरस्कार अनुज नेगी (राजकीय इण्टर काॅलेज, मलनाधार, उत्तरकाशी) को प्राप्त हुआ।

नाटक  में प्रथम पुरस्कार दया भौर्याल, लता पाण्डे, प्रियंका सिराला, सूरज, विनोद प्रसाद, गणेश दीपा सिराला, मीनाक्षी (लाल बहादुर शास्त्री इण्टर काॅलेज, सनेती, बागेश्वर) द्वितीय पुरस्कार सरस्वती जोशी, लक्ष्मी चन्द, रितु ओझा, डाॅली भट्ट, माही लोहिया, दीक्षा साही,  काजल रावत, अनिता भट्ट (राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, ऐंचोली, पिथौरागढ़) तृतीय पुरस्कार प्रिया, रूचिका, पूनम, हिमांशु, विजया, दिव्या, मयंक, मोहित (जनता इण्टर काॅलेज, झिंझोणी, चमोली) को प्राप्त हुआ।

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता  में प्रथम पुरस्कार  वंशिका जोशी, अनिरूद्ध गोस्वामी, गौरव पंत (होली बिसडम स्कूल, चम्पावत), द्वितीय पुरस्कार - प्रवीण, गुंजन, मोनिका (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, गैरसैंण, चमोली), तृतीय पुरस्कार - स्नेहा, दीक्षा (अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर काॅलेज, उखीमठ़, रूद्रप्रयाग) एवं तनवी (राजकीय इण्टर काॅलेज, काण्डाभरदार, रूद्रप्रयाग)

 कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार - लक्ष्मी भौर्याल (राजकीय इण्टर काॅलेज, सनेती, बागेश्वर), द्वितीय पुरस्कार अनामिका (राजकीय इण्टर काॅलेज, डूण्डा, उत्तरकाशी) तृतीय पुरस्कार  निकिता (राजकीय इण्टर काॅलेज, बैरासकुण्ड, चमोली) को मिला।

कविता पाठ (अंग्रेजी) प्रथम पुरस्कार  वर्षा (ए0यू0 राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, उत्तरकाशी), द्वितीय पुरस्कार प्रांजली लोहनी (होली विसडम स्कूल, मानेश्वर, लोहाघाट, चम्पावत), तृतीय पुरस्कार लक्ष्य रौतेला (हिमालया इण्टर काॅलेज, चैकड़ी, पिथौरागढ़) को मिला।

 जूनियर वर्ग प्रतियोगिता के अंतर्गत, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजना (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, गैरसैंण, चमोली), द्वितीय पुरस्कार मंयक भट्ट (विजन पब्लिक स्कूल, टनकपुर, चम्पावत), तृतीय पुरस्कार अपर्णा (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर, गापेश्वर, चमोली) को मिला।

नाटक में प्रथम पुरस्कार आदर्श, आशीष, सुहाना, प्रियंका, करीना, वैष्णवी, शिवानी (राजकीय इण्टर काॅलेज, कबाइन्डहाॅली, उत्तरकाशी), द्वितीय पुरस्कार दिपांशु कोहली, अनुपम कोहली, सुजल सिंह बिष्ट, प्रियंशु कोहली, प्रियांशु भण्डारी, अमन मुरारी, अरूण चन्द, जिगर कोहली(राजकीय इण्टर काॅलेज, बाॅस, पिथौरागढ़), तृतीय पुरस्कार हर्षित गुरूरानी, रोहित पाण्डा, सुहाना, पिंकी, भावना, निशा, छाया, विनय काण्डपाल (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पंतक्वैराली, बागेश्वर) को मिला।

 विज्ञान प्रष्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरमान पुनेठा, दिव्यांश गड़कोटी, तनिष्क जोशी (होली बिसडम स्कूल, चम्पावत), द्वितीय पुरस्कार प्रखर रावत, ख्याती सेमवाल, कृश पंवार (अनूप नेगी मेमौरियल पब्लिक स्कूल, रूद्रप्रयाग), तृतीय पुरस्कार सुषांत नेगी, अंजलि, ऋितिका (सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज, शक्तिपुरम, उत्तरकाशी) को मिला।

कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार दीपक कुमार (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घसाड़, पिथौरागढ़),द्वितीय पुरस्कार दीया मेहता (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिसारी, चम्पावत), तृतीय पुरस्कार कशिश (राजकीय इण्टर काॅलेज, कोटी चांदपुर, चमोली) को मिला।

कविता पाठ (अंग्रेजी) में प्रथम पुरस्कार  अराध्य भट्ट (अनूप नेगी मेमौरियल पब्लिक स्कूल, रूद्रप्रयाग)द्वितीय पुरस्कार सौर्य परवाल (विजन पब्लिक स्कूल, टनकपुर, चम्पावत), तृतीय पुरस्कार प्रियांशु जोशी (हिमालया इण्टर काॅलेज, चैकड़ी, पिथौरागढ़) को मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरित किए। इसके अतिरिक्त समापन अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिकों व जिलों से आए प्रतिभागियों शिक्षकों आदि को सम्मानित किया गया।

   इस अवसर पर महानिदेशक यूकास्ट दुर्गेश पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेके सक्सेना, महोत्सव समन्वयक डॉ पीयूष जोशी, पदमश्री कल्याण सिंह रावत, प्रधानाचार्य नवोदय संजय शुक्ला, लोकप्रिय व्याख्यान डॉ.आलोक मेठानी, अग्रिम सुंदरियाल, डा. विनोद रावत, कमल पांडेय, प्रो.संजय पंत, एनएस सिजवाली, एसए हामिद,  राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित विभिन्न जिलों से आए वैज्ञानिक छात्र छात्रा,शिक्षक शिक्षिका अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रहलाद अधिकारी एवं डॉ पीयूष जोशी द्वारा किया गया। (रिपोर्ट- अब्दुल मन्नान, चंपावत)

यह भी पढ़ें

DIET New Tehri: राज्य के विद्यालयों का अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभागीय अधिकारी कर सकेंगे अनुश्रवण, DIET नई टिहरी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर का निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर.के. कुंवर ने यहां किया उद्घाटन, संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे निदेशक आरके कुंवर और उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल ने DIET नई टिहरी के प्रयासों की जमकर की सराहना

School Education, Uttarakhand: पढ़ाई के साथ ही अब शतप्रतिशत साक्षर और नशामुक्त बनाने के साथ ही उत्तराखंड को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी अपना योगदान देंगे स्कूली छात्र, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने गढ़वाल के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य को दिए यह निर्देश, छात्रों से आंतरिक मूल्यांकन के लिए परियोजना कार्य के तहत करवाएं यह रचनात्मक कार्य



Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।