Featured post
Accident news: उत्तराखंड में यहां कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की हो गयी दर्दनाक मौत, एक शिक्षक हादसे में गंभीर रूप से हुआ घायल, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम तीनों शिक्षक इस विद्यालय में थे नियुक्त,
- Get link
- X
- Other Apps
वीडियो रिपोर्टस के मुताबिक कार हादसा बुद्धबार सुबह साढ़े पांच बजे चमोली के आदिबद्री शिलफाटा के पास हुआ। कार सवार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में शिक्षक बताए जा रहै हैं और सुबह कार चालक प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी समेत तीनों स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे। इस दौरान कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान उमेद सिंह नेगी उम्र 45, निवासी विकासनगर देहरादून, हिमांशु उम्र 45, निवासी देहरादून के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी बताया गया है। घटना से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है वही शिक्षकों के कार हादसे में मौत की खबर से राज्य के शिक्षकों में शोक व्याप्त हुआ है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।