जनपद टिहरी गढ़वाल में इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत अब दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition), स्कूल स्तर पर चयनित सभी बाल-वैज्ञानिक अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ DLEPC में करेंगे प्रतिभाग,

 इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल से विद्यालय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition)का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएग। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम पहले 19 व 20 नवंबर को प्रस्तावित था, किंतु 20 नवंबर को NMMSS परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ने दी है।

इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल से विद्यालय सर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिये DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition) का आयोजन पूर्व में 19 एवं 20 नवंबर को प्रस्तावित था, किंतु 20 नवंबर को NMMSS छात्रवृत्ति परीक्षा और 23 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इंस्पायर अवार्ड मानक DLEPC को स्थगित किया गया है। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ने कहा है कि इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों का प्रति वर्ष की भांति जनपद स्तरीय प्रदर्शनी और मॉडल प्रतियोगिता अब दिसंबर की प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। विभागीय उच्चाधिकारियों से अनुमोदन मिलने पर कार्यक्रम की तिथि और स्थान निर्धारित कर सभी विद्यालयों के संस्थाध्यक्षो को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी विकासखंडों से चयनित छात्र-छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत पंजीकृत अपने मॉडल और प्रोजेक्ट आदि तैयार करते हुए आगामी DLEPC (District Level Exhibition and Project Competition) में प्रतिभाग की अपील की है।

Science festival Tehri Garhwal: नरेंद्रनगर स्थित नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव। विज्ञान ड्रामा, मेला और मॉडल प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार, चयनित प्रतिभागी 22 से 26 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

Graphic Era की छात्रा पूजा को यहां मिला 84.88 लाख रुपये का सालाना पैकेज, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव की निवासी पूजा ने अपनी मेहनत की पेश कर दी बड़ी मिशाल

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।