Featured post
School Education, Uttarakhand: यहां शिक्षकों की फोटोग्राफी में दिख रही है दिलचस्पी और बच्चों से तैयार करवा रहे हैं परीक्षाफल, सोशल मीडिया में वायरल हुई उत्तराखंड के कथित शिक्षकों की यह तस्वीर, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वायरल तस्वीर का लिया संज्ञान, जांच कर आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश।
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तराखंड के कथित शिक्षकों की वायरल तस्वीर |
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई पीजीआई की रिपोर्ट में उत्तराखंड शिक्षा विभाग देश के 35 वें नंबर पर पहुंच चुका है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद जहां विभागीय अधिकारी और शिक्षक राज्य की शैक्षिक प्रगति को लेकर गंभीर हैं, वही सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं जहां एक तरफ फोटो खिंचवा रहे हैं तो ठीक उसी फोटो में दूसरी ओर बच्चों से परीक्षा परिणाम तैयार करवाया जा रहा है। फोटो से तो ऐसा ही प्रतीत होता है जो काम शिक्षकों को खुद करना चाहिए था वह बच्चों से करवाया जा रहा है। जो कि गंभीर मामला प्रतीत होता है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षण अवधि में कक्षा कक्षों में मोबाइल का इस्तेमाल न करने सम्बन्धी अनेक बार स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद कई बार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि तस्वीर क्लास रूम की होने के बजाए स्टाफ रूम की होने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह उत्तराखंड के किसी विद्यालय की है भी या नहीं लेकिन तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे परीक्षा फल तैयार कर रहे हैं और शिक्षक फोटोग्राफी में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं।
इस मामले को जहां विद्यालयी शिक्षा विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया है, वही शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने वायरल हो रही इस तस्वीर का संज्ञान लेकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।