Viral video of two female teachers fighting: सोशल मीडिया में वायरल हुआ दो शिक्षिकाओं में मारपीट का यह वीडियो, उत्तराखंड की शिक्षिकाओं की छबि खराब करने का कौन कर रहा है प्रयास? उत्तराखंड के बजाय यूपी के इस विद्यालय का निकला शिक्षिकाओं के बीच जूते- चप्पल चलने वाला यह वीडियो
दो शिक्षिकाओं के झगड़े में जमकर चले जूते चप्पल |
यहां दो शिक्षिकाओं के झगड़े में जमकर चले जूते चप्पल
उत्तराखंड नहीं, उत्तर प्रदेश के कासगंज में तैनात है दोनों शिक्षिकाएं
'हिमवंत' वेबपेज के संपादक ने मामले की तह तक जाने का प्रयास किया तो मामले का उत्तराखंड की शिक्षिकाओं से कोई संबंध न होकर यह मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहावर विकासखंड के बढ़ारीकलां के प्राथमिक विद्यालय का निकला। जहां दोपहर के समय में आपसी कहासुनी के बाद प्रधानाध्यापिका बीनेश कुमारी और शिक्षामित्र साधना के बीच एकदूसरे के बाल पकड़कर न सिर्फ मारपीट हुई बल्कि खूब लात घूसे चले। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर चप्पलें भी बरसाई। अन्य शिक्षिकाओं ने किसी तरह बचाव किया। बमुश्किल दोनों अलग-अलग हुए। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।
शिक्षिकाओं के कृत्य की हो रही है जमकर आलोचनाइस वीडियो में शिक्षिकाओं के कृत्य की जितनी आलोचना की जाए वह कम है। दोनों ने ही अपने पद की गरिमा तार-तार कर दी। यही नहीं, इससे शिक्षकों के पेशे के साथ ही विभाग की छवि धूमिल होना भी लाजमी है। पूरे घटनाक्रम में शिक्षिकाएं तो दोषी है ही, लेकिन इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने और फिर इसे शेयर और फॉरवर्ड करने वाले भी गैर जिम्मेदार हैं।
वीडियो देख विभाग ने दिए जांच के आदेश
बीएसए राजीव कुमार को जब प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए। कासगंज के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल, सहावर के खंड शिक्षाधिकारी सचिन यादव की संयुक्त टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।