Featured post
New Tehri Breaking News: जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार नगुण पहुंचकर छात्रों की शैक्षिक प्रगति सहित विद्यालय की तमाम गतिविधियों का लिया जायजा। प्रधानाचार्य व शिक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश
- Get link
- X
- Other Apps
जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, छात्रों को प्रेरित करते हुए |
टिहरी के जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने सोमवार को थौलधार विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार नगुन का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति के साथ ही पीएम पोषण योजना की गुणवत्ता, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, विद्युत, कंप्यूटर कक्ष और प्रयोगशालाओं आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज नागराजाधार नगुण पहुंचकर स्कूल परिसर, खेल मैदान एवं विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण किया। कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटरों की साफ-सफाई रखने तथा सभी कम्प्यूटर को चैक कर संचालन करने के निर्देश दिये। वहीं प्रयोगशाला कक्ष में उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी ली।
विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने माध्यह्न भोजन में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचा। कक्ष-कक्षो में जाकर बच्चों से उनके कोर्स से संबंधित सवाल-जवाब किये गये। कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नोउत्तर पूछे। इस दौरान जिला प्रशासन की पहल 'मिशन शतक' के बारे में जानकारी देते हुए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के अभिलेखों और पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने, पंजिकाओं को सुव्यवस्थित रखने के और विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का छात्र हित में समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।