Cyber Security and Open E-Resources' विषय पर डायट नई टिहरी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आरम्भ, कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षकों ने समझी Cyber Security और Creative Common License की बारीकियां
Workshop on Cyber Security and Open E-Resources |
'Cyber Security and Open E-Resources' (साइबर सिक्योरिटी एंड ओपन ई-रिसोर्सेज) विषय पर DIET (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) नई टिहरी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 9 विकासखंडों से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से विकासखंड स्तर पर नामित तीन-तीन शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित कुल 27 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम विधिवत आरंभ करते हुए संस्थान के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र भंडारी ने कहा है कि वर्तमान दौर सूचना प्रौद्योगिकी का दौर है और इस दौर में अधिकतर लोग इंटरनेट का तो किसी न किसी रूप में उपयोग करते हैं, किंतु साइबर सुरक्षा के प्रति बहुत कम लोग ही जागरूक रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा निजी डाटा जैसे कि हमारे फोटोग्राफ, विभिन्न प्रकार की फाइल, बैंक खातों सहित हमारी निजी जानकारियां और अन्य किसी भी प्रकार के डाटा जो हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में रहता है, उसको सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security की जानकारी होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रशिक्षण में शिक्षक न केवल साइबर सुरक्षा और ओपन ई रिसोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि अपने अनुभव भी आपस में शेयर कर सकेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक व डायट के प्रवक्ता सुधीर नौटियाल और सरिता चौहान ने अगले 5 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रतिभागियों के सम्मुख रखी। उन्होंने क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस creative common license के महत्व पर प्रतिभागियों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान रिसोर्स पर्सन सचिन कुमार ने साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत Google Chrome, Firefox and Opera (गूगल क्रोम, फायरफॉक्स और ओपेर) आदि विभिन्न इंटरनेट ब्राउजर पर साइबर सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए अनेक addons and plugins (ऐडऑन और प्लगइन) सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशाला में मयंक डोभाल, संजेस रतूड़ी, सुशील डोभाल, प्रमोद चमोली, विनोद चंद्र बेलवाल, याचना भंडारी, पूनम गौड़, दुर्गा बिष्ट और संध्या नेगी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
'हिमवंत' के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।