DIET New Tehri: डायट नई टिहरी में हिंदी भाषा के संदर्भ समूह शिक्षकों की पाँच दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न

   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल में हिंदी भाषा के संदर्भ समूह की पाँच दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला में टिहरी जनपद के प्राथमिक विद्यालयों से 31 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

    पाँच दिवसीय कार्यशाला का 12 से 16 दिसम्बर तक आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के हिंदी भाषा संकाय के तत्वाधान में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य देवेन्द्र सिंह भण्डारी के सम्बोधन के साथ हुआ। सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में बच्चों के सीखने का जो ह्रास हुआ है उसकी प्राप्ति की दिशा में उत्तराखंड सरकार की ओर से विद्यासेतु पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है और सभी  शिक्षक इससे भली-भांति परिचित हैं। इस कार्यशाला में विद्यासेतु पाठ्यक्रम के अंतर्गत हम सीखने के प्रतिफलों को लेकर काम करेंगे व कहानी व कविता के माध्यम से इन प्रतिफलों को हासिल करने से जुड़ी शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर समझ बनाएंगे।

कार्यशाला के दौरान प्रमुख रूप से बच्चों के अधिगम क्षतिपूर्ति में कहानी और कविता की भूमिका को लेकर विस्तार से बातचीत की गई, साथ ही कहानी और कविता के शिक्षण के उद्देश्य, इनसे विकसित होने वाले कौशलों, सीखने के प्रतिफलों व इससे जुड़ी शैक्षणिक प्रक्रियाओं और गतिविधियों पर शिक्षकों ने समूह कार्य के माध्यम से साझा समझ बनाने का कार्य किया। कार्यशाला के फ़ीडबैक के तौर पर प्रतिभागियों ने बताया कि वे कक्षा-कक्ष में बच्चों के साथ जो गतिविधियां करते हैं उन पर बेहतर समझ बनी है व बहुत सी नवीन गतिविधियां सीखने व समझने को मिली है। हमारे पास बहुत सी गतिविधियों की सूची तैयार हुई है जो बच्चों को भाषा सिखाने में बहुत मददगार होगी।

कार्यशाला में निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। उनके लिए ये कार्यशाला एक नए अनुभव तौर पर रही जिसमें उन्हें भाषा शिक्षण से जुड़े विभिन्न तौर-तरीकों से रूबरू होने का अवसर मिला। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित-नवीन नवाचरों व बदलावों को भी समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर कार्यशाला की संयोजक सीमा शर्मा (कार्यानुभव शिक्षक) डाइट टिहरी सहित अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के अवनीश, रीना, अभिषेक और संजय आदि मौजूद रहे।

'Cyber ​​Security and Open E-Resources' विषय पर डायट नई टिहरी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व कार्यशाला हुई आरम्भ, कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षकों ने समझी Cyber Security और Creative Common License की बारीकियां

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र, अभिभावक और शिक्षक PPC 2023 के लिए यहां कर लें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Uttarakhand Guest Teachers: इन मांगों को लेकर गेस्ट टीचर 13 दिसंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन,

JNVST Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 व 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई आरंभ, ऐसे करे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

'हिमवंत' के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें



Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।