Inter College Principal 50%Post recruitment: राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 50% रिक्त पदों पर लोक सेवा आयोग शीघ्र कराएगा भर्ती परीक्षा, परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और आवश्यक दिशा निर्देश मिलते ही जारी होगी विज्ञप्ति, केवल इन शिक्षकों को ही मिलेगा परीक्षा में शामिल होने का मौका
वीडियो सूत्रों के मुताबिक शिक्षा रविनाथ रमन ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम व परीक्षा का पैटर्न स्पष्ट होने के बाद आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। राज्य के 1387 इंटर कालेजों में इस वक्त 900 से ज्यादा में प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। वरिष्ठ प्रवक्ता या प्रभारी हेडमास्टर के जरिए जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है। प्रधानाचार्य पद के लिए पात्रता रखने वाले हेडमास्टर की कमी को देखते हुए सरकार ने इन रिक्त पदों में 50 प्रतिशत को सीधी भर्ती के जरिए भरने का निर्णय किया है। 15 सितंबर 2022 को सरकार इसके लिए नियमावली भी जारी कर चुकी है।
भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता विभाग द्वारा निर्धारित की जा चुकी है इसके तहत हाईस्कूल में दो साल तक स्थायी रूप से हेडमास्टर के पद सेवाएं दे चुके शिक्षक, प्रवक्ता के रूप में सात साल और एलटी शिक्षक के रूप में 12 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षक इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।