JNVST Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया हुई आरंभ, ऐसे करे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
JNVST Admission 2023 |
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों मैं कक्षा 6 और 9 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए JNVST यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा और छात्रों के लिए JNVST Admission लेने करने का अवसर मिल पायेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के लिए आवेदन का अवसर प्रदान करता है और लाखों विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किए जाते हैं।
JNVST Admission 2023
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देशभर में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें छात्रों के लिए JNVST Admission प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। छात्रों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया जाने वाला है जिसके लिए इच्छुक सभी छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। वे सभी विद्यार्थी जो कि कक्षा छठवीं और 9वी में प्रवेश लेना चाहते है, आवेदन कर सकते हैं।
- छात्रों को सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नया आवेदन 2022, विकल्प पर क्लिक करें।
- नया आवेदन पेज उपस्थित हो जाएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दे।
- आपका आवेदन पूरा हो जाएगा जिसे आप सबमिट कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय प्रवेश सूची की जांच कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट द्वारा आपके लिए प्रवेश सूची उपलब्ध कराई जाएगी जिसे आप नीचे देखे प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे और अगर आपका नाम भी जारी किया जाता है तो आपके लिए JNVST Admission प्राप्त होगा जिसके लिए आप हमारे इस पेज पर प्रदान की जाने वाली प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।
- छात्रों को सबसे पहले JNVST की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “चयनित सूची 2022-23” की लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप जिला और राज्य का चयन करें।
- अब आप जमा करें, विकल्प पर क्लिक करें।
- आपकी परिणाम स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय का कटऑफ अंक
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छात्रों के प्रवेश को कट ऑफ के आधार पर किया जाएगा, जिसमें छात्रों के लिए एक सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसकी सहायता से छात्रों का चयन किया जाएगा।
जेएनवीएसटी प्रकाशित सूची में अंकित की जानकारी
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आपके लिए सूची प्रदर्शित की जाएगी, साथ ही आपके लिए परिणाम का एक पेज भी दिया जाएगा जिसके आधार पर आपके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर परिणाम की जानकारी प्राप्त होगी-
जेएनवीएसटी परिणाम के बाद क्या होगा?
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छात्रों के लिए परिणाम जारी किया जाएगा, परिणाम प्राप्त हो जाने पर छात्रों के लिए उनके JNVST Admission की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जिन विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्राप्त होता है वे सभी संबंधित विद्यालय में जाकर अपनी प्रवेश की पुष्टि कर पाएंगे। प्रवेश के लिए छात्रों को सभी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिसकी सहायता से छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिल पाएगा।
Rohit
ReplyDeleteParth
ReplyDeleteParty
ReplyDeleteChandan Dani
ReplyDeleteChandan Dani
ReplyDeleteSachin
ReplyDeleteDeepak
ReplyDeleteTanuja
ReplyDeleteR ecaptcha
DeleteTanu
ReplyDelete65
ReplyDelete9548859406
ReplyDeleteDivya
ReplyDelete9761324468
DeleteBHUMIKA BISHT
Suraj
ReplyDeleteAnjali
ReplyDelete