School education Uttarakhand: अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, राज्य के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में 929 रिक्त पदों पर शीघ्र होगी गेस्ट टीचर्स की भर्ती, शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग को दिए यह निर्देश

929 पदों पर शीघ्र होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती
हिमवंत न्यूज़: विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य में संचालित हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में 929 रिक्त पदों पर शीघ्र अतिथि शिक्षक तैनात किए जाएंगे, शासन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को गणित अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

   राज्य के कई विद्यालयों में गणित अंग्रेजी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने शासन से गेस्ट टीचर के कुल 5034 पदों के सापेक्ष वर्तमान में 5035 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत होने व 929 पद रिक्त होने के चलते इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की स्वीकृति का अनुरोध किया था।

  सचिव विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन ने शिक्षा विभाग को अतिथि शिक्षकों की 929 रिक्त पदों पर गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की निर्देश दिए हैं। शासन स्तर पर जारी किए गए निर्देशों के बाद राज्य में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में 929 अतिथि शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है।

School Education, Uttarakhand: यहां शिक्षकों की फोटोग्राफी में दिख रही है दिलचस्पी और बच्चों से तैयार करवा रहे हैं परीक्षाफल, सोशल मीडिया में वायरल हुई उत्तराखंड के कथित शिक्षकों की यह तस्वीर, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वायरल तस्वीर का लिया संज्ञान, जांच कर आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश। |

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।