School Education Uttarakhand: मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगाभोगपुर, पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक ड़ा. अतुल बमराड़ा राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में गणित शिक्षण पर देंगें अपनी प्रस्तुति

 

शिक्षक डॉ अतुल बमराडा

पौड़ी गढ़वाल के मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगापुर में कार्यरत शिक्षक ड़ा अतुल बमराड़ा राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में गणित शिक्षण पर अपनी प्रस्तुति देंगे। कई शिक्षकों और अधिकारियों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की इस कॉन्फ्रेंस के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

पठन- पाठन के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे परिवर्तनों, सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों, समावेशी शिक्षा व शैक्षिक नवाचार पर केंद्रित 11 वीं राष्ट्रीय गणित शिक्षा कॉन्फ्रेंस में राजकीय आदर्श विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डॉ अतुल बमराडा द्वारा किए गए शोध इंपैक्ट ऑफ ज्वॉयफुल लर्निंग इन मैथमेटिक्स ऑन स्टूडेंट्स परफॉर्मेंस नामक लेख को प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भुवनेश्वर द्वारा आगामी 21 व 22 दिसम्बर को भुवनेश्वर में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर दिनेश सकलानी प्रतिभाग करेंगें।

Learning process: सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में निर्णायक होते हैं 6 E+1 S, इनके उपयोग से हासिल किए जा सकते हैं बेहतर परिणाम

     'हिमवंत' को भेजे प्रेस नोट में शिक्षक डॉक्टर अतुल बमरारा ने कहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से 62 शोध पत्रों को प्रस्तुति हेतु उपयुक्त पाया गया जिसमें उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाले अतुल एकमात्र शोधकर्ता हैं। अतुल ने बताया कि विगत चार वर्षों से उचित शैक्षिक माहौल ना मिल पाने के कारण अधिकतर विद्यार्थियों में लर्निंग लॉस की समस्या अन्वेशित हुई है. इसके लिए विद्यार्थियों हेतु जॉय फुल लर्निंग बेस्ड पाठ्यक्रम का प्रयोग कर उन्हें सीखने के प्रतिफलों की प्राप्ति में एक सकारात्मक सहसंबंध परिलक्षित हुई है। गौरतलब है कि अतुल शैक्षिक तकनीकी, शैक्षिक गुणवत्ता, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग व साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों के आकलन व प्रकाशन मे भी सहयोग करते हैं। अतुल की इस सफलता पर गढ़वाल विश्व विद्यालय के प्रोफेसर अनिल नौटियाल, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्व विद्यालय के प्रोफेसर तरुण त्यागी, एवम इग्नू नई दिल्ली के प्रोफेसर अमित जैन ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।