Uttarakhand Atal Utkrisht Schools: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर स्क्रीनिंग परीक्षा तैनाती को सरकार की मंजूरी, अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में दक्ष अतिथि शिक्षकों को भी मिलेगा मौका
हिमवंत |
सीबीएसई भी उठा चुका है यह मुद्दा: इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाते वक्त सीबीएसई ने राज्य में 69 स्कूलों को चिह्नित किया है। इन स्कूलों में सीबीएसई के मानक के अनुसार आवश्यक संसाधन भी नहीं है। इन स्कूलों में इस वक्त 40 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।
इन मुद्दों को लेकर शिक्षकों में नाराजगी
सवाल यह है कि क्या इस बार आयोजित होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा में राज्य के प्रवक्ता और एलटी संवर्ग के शिक्षक रुचि लेंगे या नहीं? गौरतलब है कि इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए राज्य में पूर्व में एक बार परीक्षा आयोजित हुई थी, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया से बड़ी संख्या में शिक्षक इन कारणों से संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं।
- परीक्षा के बाद अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पहले से तैनात शिक्षकों को स्क्रीनिंग परीक्षा में वरीयता क्रम प्राप्त करने के बाद भी इच्छित विद्यालयों में तैनाती का विकल्प नहीं दिया। इस मुद्दे को लेकर शिक्षकों में उस समय भारी आक्रोश व्याप्त हुआ था।
- शासनादेश में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप इन विद्यालयों का कोटिकरण पुनः निर्धारित किया जाना था, यानी यहां तैनात शिक्षकों को दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों का लाभ दिया जाना था लेकिन अभी तक इन विद्यालयों को दुर्गम श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सका, जिस कारण शिक्षकों में नाराजगी है।
- अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में पूर्व में निर्गत शासनादेशों के अनुसार जो शिक्षक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन में सक्षम नहीं है उन्हें अन्यत्र विद्यालयों में समायोजित किया जाना था, और उनके स्थान पर स्क्रीनिंग परीक्षा से चयनित शिक्षकों की तैनाती की जानी थी, किंतु अभी तक ऐसे एक भी शिक्षक का अन्यत्र समायोजन नहीं हो पाया। परिणामस्वरूप एक ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती में दो मानको को लेकर भी नाराजगी है।
- उत्कृष्ट विद्यालयों में स्वेच्छा से कार्यरत शिक्षकों की टीचिंग परफॉर्मेंस का ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण करने के बाद उनके इन विद्यालय में नियोजित रहने अथवा अन्य विद्यालयों में समायोजित किए जाने पर निर्णय लिया जाना था किंतु इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं हो पाया।
- सुगम क्षेत्रों के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पहली स्क्रीनिंग परीक्षा से अधिकतर खाली पदों पर शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है जबकि दुर्गम क्षेत्रों के ऐसे विद्यालयों में ही पद खाली है जहाँ तैनाती के लिए अधिकांश शिक्षक रुचि नही लेते।
- कुछ अटल उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक भी कार्यरत हैं। शिक्षकों का कहना है कि अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पदों को विभाग द्वारा रिक्त नहीं दिखाया गया है। इसको लेकर भी शिक्षकों में नाराजगी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।