Uttarakhand Breaking News: श्याम सिंह सरियाल राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष निर्वाचित और हेमंत पैन्यूली दुबारा निर्वाचित हुए मंडलीय मंत्री, यशपाल राणा बने मंडलीय उपाध्यक्ष
राजकीय शिक्षक संघ मंडलीय कार्यकारिणी के चुनाव हुए संपन्न, श्याम सिंह सरियाल अध्यक्ष और हेमंत पैन्यूली हुए मंत्री निर्वाचित |
Uttarakhand Breaking News: श्याम सिंह सरियाल राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष निर्वाचित और हेमंत पैन्यूली दुबारा निर्वाचित हुए मंडलीय मंत्री, यशपाल राणा बने मंडलीय उपाध्यक्ष
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के द्विवार्षिक चुनाव में श्याम सिंह सरियाल ने 705 मत लेकर मंडलीय अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयदीप रावत को 102 मतों से पराजित किया है। जयदीप को 603 मत मिले है। मंडलीय मंत्री पद पर कांटे के मुकाबले में हेमंत पैन्यूली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनमोहन को 25 मतों से हराया। संगठन मंत्री पद पर मक्खन शाह निर्वाचित रहे।
मुनिकीरेती के पूर्णानंद इंटर कॉलेज में मंडलीय अधिवेशन के दूसरे दिन मंगलवार को द्विवार्षिक चुनाव हुए। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 1660 मतदाताओं ने वोट डाले। चोटों की गिनती शाम 4 बजे से शुरू हुई। रात 9 बजे के बाद परिणाम घोषित हुआ। इसमें मंडलीय अध्यक्ष पर श्याम सिंह सरियाल 705 लेकर निर्वाचित रहे। मंडलीय मंत्री पद पर कांटे के मुकाबले में हेमंत पैन्यूली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनमोहन को 25 मतों से हराया। डा. हेमंत पैन्यूली को प्रतिद्वंदी वीरेंद्र रावत को 218 मतों से पराजित किया। ध्यानी को 736 और रावत को 518 मत प्राप्त हुए। संगठन मंत्री पद पर 653 मत प्राप्त कर मक्खन शाह निर्वाचित रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आशीष शुक्ला को 636 मत मिले। आय-व्यय निरीक्षक के पद पर कुलदीप चौहान 712 मत लेकर विजयी रहे। मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष केके डिमरी, एमएम सिद्दिकी, सोहन माजिला, योगेश घिल्डियाल, रविंद्र राणा, अजीतपाल सिंह आदि रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।