Featured post
विद्यांजलि पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें, Vidyanjali Portal Online School Registration And Login
- Get link
- X
- Other Apps
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने और इसकी उपयोगिता को सभी तक पहुंचाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम "विद्यांजलि" प्रधानमंत्री मोदी जी ने शिक्षक पर्व के उपलक्ष में विद्यांजलि पोर्टल योजना की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी जी विद्यांजलि योजना के साथ साथ अन्य योजनाओं की भी घोषणा की है जिसके अंतर्गत देश भर के लाखों छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों को भी ढेर सारे लाभ मिलेंगे। चलिए जानते हैं कि विद्यांजलि योजना क्या है इसके लाभ और उद्देश्य हैं।
योजना के मुख्य बिंदु
विद्यांजलि योजना 2022 (Vidyanjali Scheme)
नाम – विद्यांजलि योजना
किसने लांच की – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कब लांच हुई – 7 सितम्बर 2021
आधिकारिक पोर्टल – Vidyanjali.education-gov.in
विद्यांजलि योजना क्या है (What is Vidyanjali Scheme)
सरकार ने एक अलग तरह की सामाजिक सेवा करने के लिए विद्यांजलि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से बच्चों को पढ़ा सकता है और विद्यालय को अपना सहयोग दे सकता है।
विद्यांजली योजना के मुख्य उदेश्य
केंद्र सरकार की विद्यांजली योजना को शुरु करने का मुख्य उदेश्य है कि देश के ऐसे राज्य जहां शिक्षा का स्तर बहुत कम है ऐसे राज्यों के स्कूलों में मुफ्त पढाने वाले शिक्षकों कि नियुक्ति कि जाए। इस योजना के तहत देश के लगभग 21 राज्य कि 2200 से अधिक स्कूलों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
साथ ही इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 8 तक कि कक्षाओं को इससे जोड़ा जाएगा देश में कम हो रहे शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने में इस योजना कि बहुत अधिक भूमिका रहेगी और जो शिक्षित लोग है वो भी अपने हुनर को इस योजना में आजमा सकेंगे। देश के ऐसे क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में आप अपना आवेदन कर सकते है। जिसके बाद BEO आपके आवेदन को चैक करेंगे जिसके बाद आपका आवेदन वेरीफाई कर दिया जाएगा और आपको सरकारी स्कुल में पढाने का मोका मिल जाएगा और आप भी शिक्षा के क्षेत्र को बढाने में अपना योगदान दे सकते है।
विद्यांजलि पोर्टल रजिस्ट्रेशन – Vidyanjali Portal Registration
विद्यांजलि पोर्टल में रजिस्ट्रेशन (Registration at Vidyanjali portal) के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी इन्टरनेट ब्राउजर को ओपन कर लेना है और सर्च करना है vidyanjaliQeducation.gov.in या आप सीधे यहाँ से भी दिए गए लिंक में क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज में पहुँच सकते है. यहां से सीधे पोर्टल पर जाने के क्लिक करें-
Vidyanjali के अधिकारिक वेब लिंक होम पेज में पहुँच जायेंगे यहाँ पर आपको दायें साइड में दिए गये login बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने स्क्रीन में दो भाग दिखाई देंगे.बाएं भाग में login करने का विकल्प और दायें भाग में नए रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा .यहाँ पर आपको New User Registration के नीचे School Registration पर क्लिक करना है। अब एक नए पेज खुलेगा जिसमे अपने स्कूल के Udise Code और दिए गए कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करें .
जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपके स्कूल का Detail दिखाई देगा साथ ही Udise की एंट्री करते समय दर्ज किये गए मोबाइल नम्बर भी दिखाई देगा .अब नीचे दिए गए बॉक्स में मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करें और Get OTP पर टैप करें । अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नम्बर और इमेल आईडी पर एक OTP जायेगा जिसे Enter Your OTP वाले बॉक्स में भरें और Verify पर टैप करें .
अब स्क्रीन में Successfully Submited का एक पॉपअप मैसेज आएगा यहाँ OK पर क्लिक करें .अब आपको स्कूल का नाम और रजिस्ट्रेशन स्टेट्स दिखाई देगा .और आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर में रजिस्ट्रेशन पूरा होने का एक मैसेज भी आएग। इस प्रकार आपके स्कूल का रजिस्ट्रेशन विद्यांजलि पोर्टल में सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा .अब होम पेज में जाकर login बटन में टैप करके आसानी से लॉग इन कर सकते है .
इस लेख में विद्यांजलि पोर्टल में स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Vidyanjali Portal School Registration इसकी पूरी जानकारी बताया गया है .उम्मीद है शिक्षकों के लिए ये लेख उपयोगी होगी .ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी के लिए आप सीधे 'हिमवंत' विद्यांजलि रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर भेजें ,आपके प्रश्नों का जवाब बहुत जल्द जिया जाएगा। आप हमारे whatsapp भी जुड़ सकते है .लिंक नीचे दिया गया है। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।