Jeevan Pramaan: जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशनर्स को अब नही लगाने होंगे कोषागार के चक्कर, इस मोबाइल ऐप से ट्रेजरी में जमा हो जाएगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
इन तीन तरीकों से जमा हो जाएगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
सरकारी पेंशनर्स के लिए साल में एक बार कोषागार में अपना जीवन प्रमाण पत्र भौतिक रूप से उपस्थित होकर जमा करना अनिवार्य होता है। लेकिन इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को कभी-कभी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर अधिक उम्र और बीमारी के कारण चलने फिरने में लाचार पेंशनर को मिलो दूर से कोषागार तक पहुंचने और वहां घंटों सत्यापन के लिए इंतजार करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कोषागार के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
इस मोबाइल एप्स अपलोड होगा डिजिटल जीवन प्रमाण
मोबाइल ऐप मे माध्यम से पेंशनर अपने एन्ड्रायड मोबाइल फोन पर गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से आधार फेस आडी एप इन्ट्राॅल करेंगे। इसके लिए jeevapramaan-in@/app/download के लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए पेंशनर का गूगल अकाउंट या ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। पेंशनर पंजीकरण करने के पश्चात स्वंय का नाम, आधार संख्या, पीपीओ या जीआरडी संख्या जीवन प्रमाण ऐप में दर्ज कर ऐप की सहायता से पेंशनर चेहरे को स्कैन करें बिना कान्टेक्ट लैस व चश्मे के और सबमीट करेंगे। इसके पश्चात पेंशनर को मोबाइल पर एक एसएमएस संदेश प्राप्त होगा।
पेंशनर्स को डाक विभाग दे रहा है यह विशेष सुविधा
इसके अलावा डाक विभाग के पोस्टमैन के माध्यम से डिजीटल प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोर स्टेप सेवा शुरू की है। इसके लिए पेंशनर को गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध एप पोस्टइंफो की सहायता से जीवन प्रमाण पत्र (डिजीटल लाइफ प्रमाण पत्र) का चयन करते हुये सर्विस रिक्वैस्ट राइज करें तथा पेंशनर अपना आवश्यक अभिलेख डिजीटली सबमीट कर जमा कर सकते हैं।
CSC के माध्यम से भी जमा हो सकता है जीवन प्रमाण
इसके अलावा पेंशनर जनसुविधा केन्द्र, सीएससी सेंटर के द्वारा भी डिजीटल प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने से पूर्व पेंशनर का कोषागार में मोबाइल नम्बर व आधारकार्ड नम्बर अपडेट होना अनिवार्य है। इसके लिए पेंशनर स्वंय कोषागार से सम्पर्क कर सकते हैं।
इन बातों का अवश्य रखें ध्यान
ध्यान रहे कि कोषागार द्वारा पेंशनरों से कोई भी सूचना फोन पर या व्हाट्सप पर नहीं मांगी जाती है। पेंशनर अपने पेंशन सम्बन्धित कोई भी डिटेल फोन पर या व्हाट्सप पर किसी से भी साझा ना करें। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए पेंशनर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के लिए नजदीकी कोषागार से सम्पर्क कर सकते हैं। जानकारी हेतु हेल्प लाईन नम्बर 88998-90000 पर पेंशनर सम्पर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।