Uttarakhand School Education: जाखणीधार के उप शिक्षा अधिकारी रहे धनबीर सिंह को शासन के इसी पद पर लक्सर में किया अटैच, लंबे समय तक जाखणीधार में उप शिक्षा अधिकारी और प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे कार्यरत।
टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को हरिद्वार जनपद के लक्सर ब्लॉक में उप शिक्षा अधिकारी पद पर संबद्ध किया गया है। धनवीर सिंह पूर्व में लंबे समय तक जाखणीधार में उप शिक्षा अधिकारी के साथ ही प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भी रहे हैं।
शासन ने जाखणीधार के उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को हरिद्वार जनपद के लक्सर ब्लॉक में बतौर उप शिक्षा अधिकारी सम्बद्ध किया है। सचिव विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन ने उक्त आशय के आदेश जारी किए हैं। धनवीर सिंह पूर्व में भारतीय सेना में भी कार्यरत रहे हैं। वर्तमान समय में वह अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल के कार्यालय में अटैच थे।
भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयन के बाद विद्यालय शिक्षा विभाग में बतौर उप शिक्षा अधिकारी ज्वाइन किया था। टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार में लंबे समय तक उप शिक्षा अधिकारी और प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए उनके कार्यकाल में विकासखंड स्तर पर शाला सिद्धि कार्यक्रम, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना, इंस्पायर अवार्ड स्कीम, यूडाइस प्लस, बाल विज्ञान कॉंग्रेस, खेल महाकुंभ आदि विभिन्न कार्यक्रमों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।