UKPSC Recruitment: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें भर्ती परीक्षा का परिणाम
लोक सेवा आयोग उत्तराखंड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चुने गए अभ्यर्थियों के लिए आयोग कार्यालय में 27 फरवरी से अभिलेख सत्यापन शुरू होगा। अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पहली परीक्षा कराई थी। 1521 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल 1,30,429 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था जिनमें से 1,19,843 ने परीक्षा दी थी। आयोग ने इनमें से कुल 2293 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया है।
परिणाम वेबसाइट पर जारी करते हुए आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सभी उम्मीदवारों के अभिलेख सत्यापन का काम 27 फरवरी से शुरू होगा। चयनित अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी से अपनी वरीयता भरनी होगी। ऑनलाइन वरीयता की हार्डकॉपी अभिलेख सत्यापन के समय आयोग कार्यालय लेकर जानी होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स की जानकारी अंतिम चयन परिणाम के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी होगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।