Uttarakhand BRP CRP Recruitment: बीआरपी और सीआरपी के 950 पदों पर भर्ती के लिए 10 फरवरी की कैविनेट के रखा जाएगा प्रस्ताव, आउटसोर्स से होगी इन पदों की भर्ती

    समग्र शिक्षा के अंतर्गत सीआरपी और बीआरपी पदों पर आउटपुट से नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है विद्यालय शिक्षा विभाग में ब्लॉक और संकुल स्तर पर रिसोर्स पर्सन की इन 950 पदों पर भर्ती को लेकर पिछले लंबे समय से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई थी सरकार ने इन पदों पर अब अंतिम रूप से आउटपुट के माध्यम से भर्ती का निर्णय लिया है। इसके लिए 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है।
राज्य में पिछले लंबे समय से समग्र शिक्षा के अंतर्गत 950 पदों पर बीआरपी और सीआरपी भर्ती की चर्चा जोरों पर है। शिक्षा विभाग की ओर से कार्मिक को इसका प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन कार्मिक विभाग की ओर से सेवारत शिक्षकों से ही इनका काम लिए जाने को कहा गया था। जबकि शिक्षा विभाग सेवारत शिक्षकों की इन पदों पर तैनाती के पक्ष में नहीं था। विभाग का कहना था यदि सेवारत शिक्षकों से इस काम को लिया गया तो संबंधित स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ेगा।
    विभाग में पहले ही शिक्षकों की कमी है। इससे 950 शिक्षक और कम हो जाएंगे। इस प्रकरण में अब सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सीआरपी, बीआरपी आउटसोर्स से ही रखे जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक इनकी आउटसोर्स से नियुक्ति के लिए 10 फरवरी की कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होते ही इन पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।