|
मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के साथ शिष्टाचार भेंट |
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल शाखा की मंडल मुख्यालय पौड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की मंडलीय प्रकरणों के संबंध में चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान मंडलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने मंडल स्तरीय समस्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम और गोष्ठियां आयोजित करवाये जाने पर जोर दिया है।
राजकीय शिक्षक संघ बैठक पौड़ी में आयोजित की गई। बैठक में मैं पहुंचे विभिन्न जिलों के अध्यक्ष मंत्री और पदाधिकारियों का मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल की विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी द्वारा मंडल अध्यक्ष के समक्ष शिक्षकों के अनेक प्रकरणों पर चर्चा करते हुए मंडल स्तरीय लंबित प्रकरणों के निस्तारण मांग की। इस दौरान बैठक में शिक्षक प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण, पेपरलेस वर्किंग प्रोसेस, जूनियर से एलटी में समायोजित शिक्षकों को चयन वेतनमान देने, स्थायीकरण की प्रक्रिया को सरल करने, तदर्थ शिक्षकों का चयन वेतनमान की वसूली न करने, विभिन्न प्रकरणों पर मंडल स्तर पर अनावश्यक आपत्ति लगाई जाने, सेवा का अधिकार अधिनियम का पालन करने, चिकित्सा अवकाश में वेतन न रोके जाने एवं चिकित्सा अवकाश प्रकरण हर माह की 25 तारीख से पहले स्वीकृत करने, कोटीकरण संशोधन, शैक्षिक अभिवृद्धि हेतु औपबंधिक प्रमाण पत्रों को मान्य करने, राजकीय इंटर कॉलेज भराडीसैण को शीत कालीन विद्यालय घोषित करने, कक्ष निरीक्षक ड्यूटी किलोमीटर के अंतर्गत करवाने, चयन प्रोन्नत एवं स्थायीकरण आवेदन का सरलीकरण, चक्रवार स्थानांतरण, नई नियुक्ति होने से पूर्व पात्र शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ, शैक्षिक अभिवृद्धि प्रकरणों का त्वरित निस्तारण, शिक्षकों के प्रकरण ऑनलाइन किए जाने, विभाग एवं संगठन का शिक्षकों के प्रकरणो के निस्तारण के लिए whatsaap group बनाने, तदर्थ व समायोजित शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ आदि विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई।
|
मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के समक्ष शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को रखते हुए |
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्याम सरियाल ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ अपर निदेशक माध्यमिक महावीर बिष्ट से भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की अपील की। मंडलीय अपर निदेशक महावीर से बिष्ट ने उन्हें संगठन की मांगों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। अपर निदेशक बिष्ट ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याओं को उनके संज्ञान में अवश्य लाया जाए उन्होंने विभिन्न लंबित प्रकरणों पर शिक्षक नेताओं से सुझाव भी लिए।
बैठक में राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संगठन मंत्री मक्खन लाल शाह, आय व्यय निरीक्षक कुलदीप चौहान, महिला उपाध्यक्ष सपना तोमर, क्रोधरा नेगी, गीतांजली जोशी, सयुंक्त मंत्री पंकज ध्यानी, देहरादून अध्यक्ष कुलदीप कण्डारी, महामन्त्री अर्जुन पँवार, चमोली महामन्त्री प्रकाश चौहान, रुद्रप्रयाग अध्यक्ष नरेश भट्ट, महामन्त्री आलोक रौथाण, पौड़ी अध्यक्ष बलराज गुसाईं, महामन्त्री बिजेंद्र बिष्ट, टिहरी अध्यक्ष दिलावर रावत उत्तरकाशी अध्यक्ष अतोल महर, महामन्त्री बलवंत असवाल, तथा देहरादून मीडिया प्रभारी शिशुपाल सिंह कण्डारी, कालसी ब्लॉक मंत्री हेमन्त सिंह कठैत, वरदान बुडाकोटी, किशोर बिड़ालिया एवं अन्य कार्यकारिणी के शिक्षक/सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।