Uttarakhand School Education: शिक्षकों के तबादले होंगे अब ऑनलाइन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने दिए यह निर्देश
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के तबादले अगले शैक्षिक सत्र में ऑनलाइन किए जाएंगे।इसके साथ ही प्रत्येक स्कूल और विद्यार्थियों का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाएगा।
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में उक्त आशय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सरकार नए शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राज्य में विद्या समीक्षा केंद्रों का संचालन शुरू करने जा रही है। इस पर समीक्षा बैठक लेते हुए महानिदेशक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। समीक्षा केंद्र के लिए डीजी दफ्तर में सेंट्रल कमान सेंटर बन रहा है। यहां नियमित रूप से राज्य के विद्यालयों के ऑनलाइन डाटा की समीक्षा होगी। इसके आधार पर शैक्षिक सुधार की कार्ययोजनाएं तैयार की जाएंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राज्य में स्थापित विद्या समीक्षा केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंद विद्यालय में शैक्षिक सुधार किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।