NEP-2020 के अंतर्गत स्कूली शिक्षा में शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए Coding की बुनियादी जानकारी, html और css में क्या है अंतर, यहां पढ़ें...
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 6 से ही एक विषय के रूप में कोडिंग सिखाने का प्रावधान किया गया है। कक्षा 6 और उसके बाद के छात्रों को 21वीं सदी के कौशल के तहत स्कूलों में कोडिंग सिखाई जाएगी। कोडिंग के माध्यम से यह छात्र एंड्रॉइड, विंडोज और आईओएस जैसे कई प्लेटफॉर्म के लिए गेम और एप्लिकेशन बनाना सीख सकेंगे। स्वाभाविक तौर पर इसके लिए देशभर में माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों को कोडिंग की बारीकियां सीखनी होगी। इन प्रावधानों के तहत कई राज्यों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आरंभ हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में भी माध्यमिक शिक्षकों के लिए कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं। NEP 2020 में coding समावेश होने से सभी शिक्षकों को इसकी बेसिक जानकारी होना जरूरी हो गया है। तो आइए इसी क्रम में आज हम html और css के बारे में जानने का प्रयास करते है।
Sushil Dobhal |
html और css दो कंप्यूटर लैंग्वेज हैं। मैं आपको उनके विषय में बताना चाहूंगा कि “HTML और CSS” दो ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज हैं, जिसका प्रयोग वेबपेज की डिज़ाइन के लिए होता है. जिसमे लोग अधिकतर भ्रमित होते रहते हैं कि इन दोनों में अंतर क्या है इसलिए मैं आपको इन दोनों के बीच के अंतर को समझाने का यहां प्रयास करूंगा। तो आइए जानते है कि “HTML और CSS क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?
HTML क्या है |
HTML का पूरा नाम “HyperText Markup Language” है जिसका प्रयोग किसी भी वेबपेज को आकार देने के लिए होता है या यूँ कहे तो HTML वेबपेज का building-blocks होता है. HTML के जरिये images, text, videos, forms और अन्य सामग्री को एक साथ एक वेबपेज में रखा जा सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिये आप अन्य लिंक को उस वेबपेज में ऐड कर सकते हैं और image का साइज भी बदल सकते हैं. HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं.
CSS क्या है ।
CSS का पूरा नाम “Cascading Style Sheets” है जो वेबसाइट के रूप और स्वरूप को निर्धारित करती है। इससे Font size, font color, font type, image का style, page layout, mouse-over effects, आदि का भी कार्य लिया जाता है. WordPress की यदि बात की जाये तो इसमें Dashboard के Appearance section में Editor द्वारा CSS को एडिट किया जाता है. और तो और कुछ WordPress themes जैसे कि Headway, आदि में CSS को visually edit किया सकता है. Website का रंग, font, style आदि CSS द्वारा ही select की जाती है.
HTML क्या है |
HTML का पूरा नाम “HyperText Markup Language” है जिसका प्रयोग किसी भी वेबपेज को आकार देने के लिए होता है या यूँ कहे तो HTML वेबपेज का building-blocks होता है. HTML के जरिये images, text, videos, forms और अन्य सामग्री को एक साथ एक वेबपेज में रखा जा सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिये आप अन्य लिंक को उस वेबपेज में ऐड कर सकते हैं और image का साइज भी बदल सकते हैं. HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं.
CSS क्या है ।
CSS का पूरा नाम “Cascading Style Sheets” है जो वेबसाइट के रूप और स्वरूप को निर्धारित करती है। इससे Font size, font color, font type, image का style, page layout, mouse-over effects, आदि का भी कार्य लिया जाता है. WordPress की यदि बात की जाये तो इसमें Dashboard के Appearance section में Editor द्वारा CSS को एडिट किया जाता है. और तो और कुछ WordPress themes जैसे कि Headway, आदि में CSS को visually edit किया सकता है. Website का रंग, font, style आदि CSS द्वारा ही select की जाती है.
HTML और CSS में क्या अंतर है !!
- # HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं और CSS के जरिये रंग, font, style आदि को चुना व webpage में जोड़ा जाता है.
- # HTML का फुल फॉर्म “HyperText Markup Language”और CSS का फुल फॉर्म “Cascading Style Sheets” है.
- # HTML वेबसाइट को आकार प्रदान करती है और CSS वेबसाइट को स्टाइल और लुक प्रदान करता है.
- # HTML के बिना CSS काम नहीं करता जबकि CSS के बिना भी HTML काम करता है.
- # HTML और CSS दोनों ही कंप्यूटर लैंग्वेज होती हैं.
- # दोनों कोड को चलाने के लिए इंटरनेट और ब्राउज़र की आवश्यकता पड़ती है.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteKnowledge full
ReplyDelete