NEP-2020 के अंतर्गत स्कूली शिक्षा में शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए Coding की बुनियादी जानकारी, html और css में क्या है अंतर, यहां पढ़ें...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा 6 से ही एक विषय के रूप में कोडिंग सिखाने का प्रावधान किया गया है। कक्षा 6 और उसके बाद के छात्रों को 21वीं सदी के कौशल के तहत स्कूलों में कोडिंग सिखाई जाएगी। कोडिंग के माध्यम से यह छात्र एंड्रॉइड, विंडोज और आईओएस जैसे कई प्लेटफॉर्म के लिए गेम और एप्लिकेशन बनाना सीख सकेंगे। स्वाभाविक तौर पर इसके लिए देशभर में माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों को कोडिंग की बारीकियां सीखनी होगी। इन प्रावधानों के तहत कई राज्यों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आरंभ हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में भी माध्यमिक शिक्षकों के लिए कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं। NEP 2020 में coding समावेश होने से सभी शिक्षकों को इसकी बेसिक जानकारी होना जरूरी हो गया है। तो आइए इसी क्रम में आज हम html और css के बारे में जानने का प्रयास करते है।
Sushil Dobhal

   html और css दो कंप्यूटर लैंग्वेज हैं। मैं आपको उनके विषय में बताना चाहूंगा कि “HTML और CSS” दो ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज हैं, जिसका प्रयोग वेबपेज की डिज़ाइन के लिए होता है. जिसमे लोग अधिकतर भ्रमित होते रहते हैं कि इन दोनों में अंतर क्या है इसलिए मैं आपको इन दोनों के बीच के अंतर को समझाने का यहां प्रयास करूंगा। तो आइए जानते है कि “HTML और CSS क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?
HTML क्या है | 
HTML का पूरा नाम “HyperText Markup Language” है जिसका प्रयोग किसी भी वेबपेज को आकार देने के लिए होता है या यूँ कहे तो HTML वेबपेज का building-blocks होता है. HTML के जरिये images, text, videos, forms और अन्य सामग्री को एक साथ एक वेबपेज में रखा जा सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिये आप अन्य लिंक को उस वेबपेज में ऐड कर सकते हैं और image का साइज भी बदल सकते हैं. HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं.
CSS क्या है ।
CSS का पूरा नाम “Cascading Style Sheets” है जो वेबसाइट के रूप और स्वरूप को निर्धारित करती है। इससे Font size, font color, font type, image का style, page layout, mouse-over effects, आदि का भी कार्य लिया जाता है. WordPress की यदि बात की जाये तो इसमें Dashboard के Appearance section में Editor द्वारा CSS को एडिट किया जाता है. और तो और कुछ WordPress themes जैसे कि Headway, आदि में CSS को visually edit किया सकता है. Website का रंग, font, style आदि CSS द्वारा ही select की जाती है.

 HTML और CSS में क्या अंतर है !!
  • # HTML के जरिये वेबसाइट का कुछ भी आप पढ़, समझ या देख सकते हैं और CSS के जरिये रंग, font, style आदि को चुना व webpage में जोड़ा जाता है.
  • # HTML का फुल फॉर्म “HyperText Markup Language”और CSS का फुल फॉर्म “Cascading Style Sheets” है.
  • # HTML वेबसाइट को आकार प्रदान करती है और CSS वेबसाइट को स्टाइल और लुक प्रदान करता है.
  • # HTML के बिना CSS काम नहीं करता जबकि CSS के बिना भी HTML काम करता है.
  • # HTML और CSS दोनों ही कंप्यूटर लैंग्वेज होती हैं.
  • # दोनों कोड को चलाने के लिए इंटरनेट और ब्राउज़र की आवश्यकता पड़ती है.
    आशा है कि यहां दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप html और css दोनों के अंतर को समझ सके होंगे। Html और css की बुनियादी जानकारी के आधार पर आप निरंतर अभ्यास कर इसकी बारीकियों को समझ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट के अंत में दिए कमेंट बॉक्स में यहां कमेंट कर सकते हैं। Click Here

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा