Coding and Artificial intelligence पर टिहरी जिले के 35 माध्यमिक शिक्षक लेंगे 10 दिवसीय प्रशिक्षण, DIET टिहरी में 10 मार्च से 19 मार्च तक होगा प्रशिक्षण का आयोजन

   जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त 35 माध्यमिक शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के अन्तर्गत नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों के तहत Coding और Artificial intelligence पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। डायट सभागार में यह प्रशिक्षण 10 मार्च को आरम्भ होकर 19 मार्च को सम्पन्न होगा।
     टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने उक्त आशय के साथ जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए संबंधित विकासखंडों से निर्धारित संख्या में माध्यमिक शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में प्रशिक्षण में प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड से प्रशिक्षणार्थियों की संख्या भी निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत भिलंगना, नरेन्द्रनगर व जौनपुर से 5-5,  कीर्तिनगर व चंबा से 4-4 और जाखणीधार, थौलधार, प्रतापनगर व देवप्रयाग से 3-3 सहायक अध्यापक एलटी अथवा प्रवक्ताओं को Coding and Artificial intelligence पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना है।
CUET 2023: 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना- 12 मार्च तक यहां कर लें CUET के लिए ऑनलाइन आवेदन, सभी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अनिवार्य है CUET 2023
      Coding and Artificial intelligence विषय पर आधारित इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर जारी किए गए निर्देशों में सीईओ टिहरी एलएम चमोला ने कहा है की प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल नई टिहरी के पत्रांक वि० /3210-13/शै.तक. आठ (11) / 2022 2023 दिनांक- 03 मार्च 2023 के साथ अपर निदेशक एससीईआरटी उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रक/9187-90 दिनांक- 17 जनवरी, 2023 का पत्र उनके कार्यालय को इस आशय के साथ प्राप्त हुआ है कि समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022 2023 के अन्तर्गत नवाचारी शैक्षणिक गतिविधि जैसे Coading and Artifical intelligence (कोडिंग एवं कृत्रिम बुद्धिमता) का कियान्वयन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम मध्यमिक शिक्षकों हेतु प्रस्तावित है। जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल के माध्यमिक विद्यालयों के 35 शिक्षको के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
प्रशिक्षण के लिए यह है विशेष दिशा-निर्देश
  • प्रशिक्षण में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे अध्यापको के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जो कम्प्यूटर में दक्षता रखते हो 
  • प्रतिभागी प्रशिक्षण में अपना लैपटॉप आवश्यक रूप से साथ लेकर जाना होगा ।
  •  प्रतिभागियों को नियमानुसार यात्रा / दैनिक भत्ता एवं आवास तथा भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जायेगी ।
प्रशिक्षण के लिए निर्धारित तिथियां
 प्रशिक्षण दिनांक 10 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढवाल-नई टिहरी में सम्पन्न होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकास खण्डो से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापको की सूची तत्काल डायट नई टिहरी एवं इस मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नाम व पदनाम सहित यहां कमेंट करें।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।