PhonePe and Google Pay के जरिए बैंक खातों में अब ऐसे सेंध लगा रहे हैं साइबर ठग, एक गलती से खाली हो रहा बैंक खाता, जानें क्या है ये ठगी का नया फार्मूला

साइबर ठगों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब एक और नया तरीका निकाल लिया है. ये ठग लोगों के Google Pay या PhonePe पर पैसे भेजकर बड़ी आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं. आइए जानते हैं की साइबर अपराधी किस तरह बना रहे हैं खाताधारकों को अपना शिकार

    PhonePe and Google Pay के जरिए बैंक खातों में अब ऐसे सेंध लगा रहे हैं साइबर ठग, एक गलती से खाली हो रहा बैंक खाता, जानें क्या है ये ठगी का नया फार्मूला तकनीकी के इस युग में साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में इन साइबर ठगों ने 16 दिन के अंदर 81 लोगों को 1 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. ये ठगी केवाईसी और पैन कार्ड स्कैम के जरिए की गई है. इस तरह के फ्रॉड में ठग Google Pay या PhonePe के जरिए  बेहद चालाकी के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

    इन ऐप्स के जरिए पहले खाताधारकों के बैंक खातों में छोटी-छोटी अमाउंट भेजी जा रही है और पैसे ट्रांसफर करने के बाद ये ठग लोगों से संपर्क करते हैं कि उन्होंने गलती से ये पैसे ट्रांसफर कर दिया है और फिर अपने पैसे वापस मांगने के लिए आग्रह करते हैं. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति उन्हें रकम वापस करता है, यहीं से ठगी का खेल शुरू हो जाता है दरअसल ऐसी खाताधारकों को एक खास तरह के मालवेयर का शिकार बना लिया जाता है.

अब इस तरह फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं ठग

   Google Pay या PhonePe के जरिए इस तरह के फ्रॉड पर साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये एक तरह का मालवेयर और इंसानी इंजीनियरिंग और तकनीकी की मदद से बनाया गया जाल होता है. ठग जानबूझकर Google Pay या PhonePe के जरिए आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है. इसके बाद कॉल करके कहता है कि उन्होंने गलती से आपको पैसे ट्रांसफर कर दिया है. अब वो आपसे अपने पैसे वापस मांगते हैं. अगर आप पैसे भेज देते हैं तो आपका अकाउंट पहले हैक हो जाता है और पल भर में रकम गायब हो जाती है।

      दरअसल, जब कोई Google Pay या PhonePe के जरिए पैसे चुकाता है तो उनका बैंक पैन, आधार जैसा केवाईसी डाटा इन ठगों के पास उपलब्ध हो जाता है. ये डॉक्युमेंट किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए पर्याप्त होते है.

 इस तरह के फ्रॉड से बचने का यह हा तरीका?

 एक्सपर्ट इसे मालवेयर, मानव इंजीनियरिंग और तकनीकी के मिश्रित तालमेल बता रहे हैं. ऐसी स्थिति में Google Pay और PhonePe को एंटी-मालवेयर सॉफ्टवेयर की मदद इस तरह के फ्रॉड से नहीं बचाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके साथ भी कोई इस तरह धोखा देना चाहता है तो उनसे कहें कि आप अपने बैंक से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद कॉलर से नजदीकी पुलिस स्टेशन पर मिलकर पैसे वापस करने का प्रस्ताव दे सकते हैं. इसके साथ ही आप ऐसे व्यक्ति को पैसे वापस लेने के लिए वैधानिक तरीके अपनाने के लिए कह सकते हैं।

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा